November 24, 2024
Himachal

बढ़ती बीमारी लंपी वायरस को लेकर बोले अजय महाजन

 नूरपुर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं नूरपुर के पूर्व विधायक, अजय महाजन ने कहा कि प्रगतिशील हिमाचल के नाम पर, सरकार अपने प्रचार के लिए करोड़ों की राशि उड़ा रही है. लेकिन गाय और गोवंश में विकराल रूप लेती जा रही लंपी बीमारी को रोकने के लिए, कोई भी कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. किसानो को अपने स्तर पर ही इस बीमारी से लड़ने के लिए छोड़ दिया गया हैl हालत यह है कि प्रतिदिन अनेक पशु बिना इलाज के, तड़प तड़प कर प्राण त्याग रहे हैंl
महाजन ने कहा कि जिला कांगड़ा के साथ साथ नूरपुर क्षेत्र में भी, उक्त बीमारी लगातार बढ़ती जा रही. इस बीमारी से किसान बहुत परेशान हैं, और बहुत से दुधारू पशु प्रतिदिन तड़प तड़प कर अपनी जान दे रहे हैं. जिससे किसानों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा हैl महाजन ने कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार, आठ विदेशी चीतों को लाने के लिए तो करोड़ों खर्च कर दिए हैं, लेकिन गाय और गोवंश के संरक्षण के नाम पर वोट लेकर सत्ता में आई डबल ईंजन की सरकार अब उक्त वंश की सुध नहीं ले रही इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता हैl
महाजन ने कहा कि विगत वर्ष भी पशुओं में खुर मुहँ की भयंकर बीमारी फैली थी जिसमें हजारों की तादाद में पशुधन की मृत्यु हुई थी और किसानों को करोडों का नुकसान हुआ था. लेकिन सरकार ने न तो तब पशुपालकों को किसी प्रकार की मदद की थी और न ही अब मृत पशुओं का कोई मुआवजा देने की जहमत उठाई है. बल्कि कोरी घोषणाएँ की जा रही हैl महाजन ने कहा कि अधिकतर किसानों ने बैंकों से कर्ज लेकर दुधारू गायें खरीदी हैं. ऐसे मृत पशुओं का सरकार पूरा कर्ज माफ करे और पशुओं में फैली उक्त महामारी की रोकथाम के लिए शीघ्र उचित कदम उठाए।

Leave feedback about this

  • Service