मुंबई, 30 अगस्त । महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री और शिंदे गुट के नेता तानाजी सावंत एक बार फिर विवादों में हैं। शिवसेना नेता तानाजी सावंत ने अजित पवार गुट पर एक विवादित बयान दिया है।
धाराशिव (उस्मानाबाद) में एक सभा के दौरान, तानाजी सावंत ने कहा कि उन्हें एनसीपी नेताओं के साथ बैठने पर उल्टी आती है। तानाजी सावंत ने कहा, “कैबिनेट मीटिंग में मैं अजित पवार और उनके नेताओं के साथ बैठता हूं, लेकिन मीटिंग से बाहर आने के बाद मुझे उल्टी होती है। मैं कभी भी एनसीपी के साथ बैठना पसंद नहीं करता। मैं कट्टर शिवसैनिक हूं और जो भी कट्टर शिवसैनिक है, वह कभी भी राष्ट्रवादी और कांग्रेस के साथ नहीं बैठ सकता। शुरू से आज तक, साथ बैठने से जैसे ‘एलर्जी’ सी होती है और तबीयत खराब होने लगती है।”
तानाजी सावंत ने अपने और एनसीपी नेताओं के विचार एकदम अलग होने का हवाला देते हुए कहा, “हम दोनों के विचार बिल्कुल अलग हैं, इसमें कोई शक नहीं। आज भी जब कैबिनेट मीटिंग में शामिल होता हूं, तो उससे बाहर आने पर मुझे उल्टियां होती हैं। यह हकीकत है। विचार एक दिन में अचानक बदल नहीं सकते।”
तानाजी ने अजित पवार के साथ काम करने को लेकर असमर्थता जताते हुए कहा, “ तमाम वैचारिक विरोध होने पर अचानक कोई कहे कि साथ मिलकर काम करें, तो ऐसा नहीं हो सकता, यह सच्चाई है।”
बता दें, इससे पहले भी तानाजी सावंत कई बार विवादित बयानों के लिए सुर्खियों में आए हैं। 2023 में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वह कथित तौर पर धाराशिव (उस्मानाबाद) जिले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर एक पुलिस निरीक्षक का तबादला करने के लिए दबाव डालते देखे जा सकते हैं। इस वीडियो में, तानाजी धाराशिव के पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी से कहते हुए दिखाई पड़ रहे हैं कि वह मुख्यमंत्री की भी नहीं सुनते। इसलिए अधिकारी को उनके आदेशों का पालन करना चाहिए।