N1Live Rajasthan अजमेर पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी को पकड़ा
Rajasthan

अजमेर पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी को पकड़ा

Ajmer police caught a Bangladeshi living illegally

अजमेर, 12 मार्च । राजस्थान पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर अजमेर जिला पुलिस की ओर से अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अजमेर पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक और अवैध बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है।

अब तक इस अभियान के दौरान कुल 18 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार किए गए नागरिकों पर अवैध रूप से भारत में रहकर स्थानीय संसाधनों का दुरुपयोग करने का आरोप है।

दरगाह थानाधिकारी दिनेश कुमार जीवनानी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन में अजमेर शहर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशि‍यों और रोहिंग्याओं की पहचान और निष्कासन के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। इस कार्रवाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जागिंड के निर्देशन में तथा वृत्ताधिकारी लक्ष्मण राम आरपीएस के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया।

इस अभियान के तहत, पुलिस थाना दरगाह क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ने के लिए जिला पुलिस और सीआईडी जोन की विशेष टीमों ने सघन तलाशी अभियान चलाया। दरगाह थानाधिकारी दिनेश कुमार जीवनानी ने बताया कि अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिरों से सूचना मिली कि दरगाह क्षेत्र और आसपास के इलाकों में कई संदिग्ध व्यक्ति रह रहे हैं। इसके आधार पर जालियान कब्रिस्तान, अन्दकोट, नई सड़क, तारागढ़ की पहाड़ियों, बड़े पीर का चिल्ला और अन्य संभावित क्षेत्रों में छानबीन की गई।

दरगाह थानाधिकारी दिनेश कुमार जीवनानी ने बताया कि पुलिस ने अभियान के दौरान 15-20 संदिग्ध खानाबदोश व्यक्तियों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की। इस दौरान मोहम्मद सुरोज उर्फ रिप्पोन (पुत्र मोहम्मद हबीब) निवासी मीरपुर, थाना मीरपुर-2, ढाका, बांग्लादेश को अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में पकड़ा गया।

पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह लगभग 10 वर्ष पूर्व चोरी-छिपे बेनापोल बॉर्डर पार कर भारत में प्रवेश कर गया था। इसके बाद, वह विभिन्न स्थानों पर रहने के बाद दरगाह क्षेत्र में खानाबदोश के रूप में रहने लगा।

दरगाह थानाधिकारी दिनेश कुमार जीवनानी ने बताया कि पकड़े गए बांग्लादेशी मोहम्मद सुरोज से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वह किसी संगठित अवैध नेटवर्क का हिस्सा है। इसके अलावा, अन्य अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की भी पहचान करने के लिए जांच तेज कर दी गई है।

अजमेर जिला पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशि‍यों और रोहिंग्याओं के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। यह अभियान पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है, ताकि राजस्थान में अवैध घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें निष्कासित किया जा सके।

Exit mobile version