N1Live Rajasthan साल में होली का पर्व एक बार ही आता है : बालमुकुंद आचार्य
Rajasthan

साल में होली का पर्व एक बार ही आता है : बालमुकुंद आचार्य

Holi festival comes only once a year: Balmukund Acharya

जयपुर, 12 मार्च । होली का पर्व और जुमे की नमाज शुक्रवार को है। इस पर भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने भी बयान दिया है।

आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा विधायक ने कहा, “होली तो हम मनाएंगे।”

बालमुकुंद ने कहा कि हर सप्ताह जुमे की नमाज अदा की जाती है। लेकिन, साल में होली का पर्व एक बार ही आता है। इसलिए, होली तो हम सभी लोग मनाएंगे। यह भाईचारे का त्योहार सभी को साथ मिलकर मनाना चाहिए। इसमें किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए। अगर फिर भी किसी को दिक्कत है तो वह होली उत्सव के खत्म होने के बाद अपना काम कर सकते हैं। शाम को जब वह अपना काम कर रहे होंगे तो हमें दिक्कत नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों से भी कहना चाहता हूं कि जो रुकावट पैदा करने की सोच रखते हैं, वह भी ध्यान दें। होली का त्योहार साल में एक बार आता है। इसलिए, जब हमारा उत्सव शाम को खत्म हो जाए, वह अपना कार्य करें।

बता दें कि संभल सीओ अनुज चौधरी ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि होली का त्योहार रंगों का त्योहार है। इस दिन जुमे की नमाज भी है। अगर किसी को लगता है कि नमाज पढ़ने के दौरान जब वह घर से बाहर निकलेंगे तो रंग पड़ने से वह अपवित्र हो जाएंगे तो वह घर पर ही रहें।

Exit mobile version