N1Live Entertainment आकांक्षा पुरी ने तोड़ी चुप्पी, बताया ‘खेसारी लाल यादव हैं दिल के सबसे करीब’
Entertainment

आकांक्षा पुरी ने तोड़ी चुप्पी, बताया ‘खेसारी लाल यादव हैं दिल के सबसे करीब’

Akanksha Puri broke her silence, said 'Khesari Lal Yadav is closest to my heart'

भोजपुरी के टॉप स्टार्स में शुमार खेसारी लाल यादव का लंबे समय से आकांक्षा पुरी के साथ नाम जोड़ा जा रहा है। इनकी नजदीकियां भोजपुरी इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। ये चर्चाएं इतनी ज्यादा हैं कि आखिरकार आकांक्षा पुरी को खेसारी संग अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी तोड़नी पड़ी। अफेयर की अफवाहों और चर्चाओं के बीच आखिरकार उन्होंने अपनी बात सामने रखी। जब भी दोनों को साथ देखा जाता, तो फैंस सवाल उठाने लगते हैं कि क्या दोनों का अफेयर चल रहा है?

बता दें कि खेसारी शादीशुदा हैं, उनकी पत्नी का नाम चंदा देवी है। खेसारी भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही चंदा के साथ शादी कर चुके थे। उनके दो बच्चे हैं, बेटी कृति यादव और बेटा ऋषभ यादव। ऐसे में दोनों का अक्सर साथ में दिखना फैंस को बेहद अजीब लग रहा है, और वे अफेयर होने का शक जता रहे हैं। इस मामले में आकांक्षा ने साफ शब्दों में कहा कि उनके और खेसारी के बीच गहरी दोस्ती है, जो उनके दिल के बहुत करीब है।

आकांक्षा ने बताया कि वह खेसारी को सिर्फ एक कलाकार नहीं बल्कि एक खास इंसान मानती हैं। उन्होंने आगे कहा कि चाहे लोग कुछ भी कहें, खेसारी के लिए उनका प्यार कभी कम नहीं होगा। उनके रिश्ते में जो सम्मान है, वह हमेशा बना रहेगा।

एक इंटरव्यू में आकांक्षा ने कहा, ”खेसारी मेरे लिए बहुत स्पेशल हैं, मेरे दिल के बहुत करीब हैं और हमेशा रहेंगे। फैंस कुछ भी बोलें मुझे उससे कोई लेना देना नहीं है। एक कलाकार होने के नाते मैं दूसरे कलाकार का सम्मान करती हूं और जहां दोस्ती की बात आती है, उनके साथ रिश्ता सिर्फ काम से जुड़ा नहीं है, उससे बहुत पहले से है।”

उन्होंने आगे कहा, ”फैंस क्या बोलते हैं, उनकी मर्जी है, लेकिन खेसारी जी से मैं बहुत प्यार करती हूं, एक कलाकार के तौर पर हमेशा करूंगी। वह मेरे लिए बहुत खास हैं।” खेसारी और आकांक्षा ने कई सुपरहिट गाने दिए हैं, जिनमें ‘सरसों के तेलवा’, ‘अहिरान’, ‘बदनाम तोहरा से’, और ‘लोहा गरम’ जैसे गाने शामिल हैं। इन गानों में दोनों की बॉन्डिंग साफ झलकती है।

आकांक्षा जहां पहले बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आ चुकी हैं, वहीं खेसारी लाल यादव ‘बिग बॉस’ सीजन 13 का हिस्सा रह चुके हैं।

Exit mobile version