N1Live Uttar Pradesh अखिलेश यादव की बॉडी लैंग्वेज, मिल्कीपुर में भाजपा के प्रचंड बहुमत का दे रही संकेत : जयवीर सिंह
Uttar Pradesh

अखिलेश यादव की बॉडी लैंग्वेज, मिल्कीपुर में भाजपा के प्रचंड बहुमत का दे रही संकेत : जयवीर सिंह

Akhilesh Yadav's body language is indicating BJP's strong majority in Milkipur: Jaiveer Singh

लखनऊ, 8 फरवरी । उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह को दिल्ली विधानसभा चुनाव और मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में आने की पूरी उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की बॉडी लैंग्वेज बता रही है कि मिल्कीपुर में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज कर रही है।

भाजपा मंत्री जयवीर सिंह ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, “जो रुझान आ रहे हैं और जो आभास हो रहा है, उससे स्पष्ट है कि हम दिल्ली में सरकार बनाने जा रहे हैं। वहीं, मिल्कीपुर को लेकर अखिलेश यादव की जो बॉडी लैंग्वेज दिखाई पड़ रही है, उससे पता चल रहा है कि मिल्कीपुर में भी हम प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज कर रहे हैं। मिल्कीपुर में जनता ने समाजवादी पार्टी को नकारते हुए भाजपा के प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया है। कल काउंटिंग का दिन है, हमारा प्रत्याशी प्रचंड बहुमत के साथ जीतकर आ रहा है।”

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनाव आयोग को सफेद कपड़े देने वाले बयान पर जयवीर सिंह ने कहा कि “उनको पूरी तरह आभास हो गया है कि जनता ने उनको नकार दिया है। ऐसे में वो हार का ठीकरा चुनाव आयोग के सिर पर फोड़कर अपने बचाव के लिए पृष्ठभूमि तैयार कर रहे हैं। मैं अखिलेश जी से कहूंगा कि लोकतंत्र में आपको जनता की सेवा करना चाहिए और अपना रवैया बदलना चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा, “अखिलेश यादव को घमंड से बाहर आकर जनता की सेवा करनी चाहिए। वो अपनी त्रुटियों और गलतियों से सीखें, इसके बाद हो सकता है कि जनता उन पर कुछ विचार करें। फिलहाल जनता का रुख, विश्वास, समर्थन और सहयोग भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ खड़ा है। पीएम मोदी और सीएम योगी की नीतियों पर पूरी तरह से टिका है। जनसमर्थन के बल पर ही हम सभी चुनाव में लगातार जीत दर्ज करने का काम कर रहे हैं।”

बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों और उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे एक ही दिन 8 फरवरी को सामने आएंगे।

Exit mobile version