N1Live National दिल्ली चुनाव : कालकाजी से सीएम आतिशी पीछे, केजरीवाल को प्रवेश वर्मा से मिल रही कड़ी टक्कर
National

दिल्ली चुनाव : कालकाजी से सीएम आतिशी पीछे, केजरीवाल को प्रवेश वर्मा से मिल रही कड़ी टक्कर

Delhi Elections: CM Atishi lags behind from Kalkaji, Kejriwal is facing tough competition from Pravesh Verma.

नई दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। कई हॉट सीटों के शुरुआती रुझान भी लोगों को चौंका रहे हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से 1,000 से भी अधिक वोटों से पीछे चल रही हैं। जबकि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से मामूली अंतर से बढ़त बनाए हुए हैं।

नई दिल्ली सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय बताया जा रहा था। यहां से आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भारतीय जनता पार्टी के प्रवेश वर्मा हैं और कांग्रेस के संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा गया।

चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के मुताबिक ‘आप’ प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल और भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। चौथे राउंड की गिनती में केजरीवाल मात्र 223 वोट की बढ़त बनाए हुए हैं। केजरीवाल को 7949 वोट मिले हैं, जबकि प्रवेश वर्मा को 7726 वोट मिले हैं। वहीं, कांग्रेस के संदीप दीक्षित करीब 1351 वोटों से पीछे चल रहे हैं।

दिल्ली की दूसरी सबसे बड़ी हॉट सीट कालकाजी की है। आम आदमी पार्टी ने कालकाजी विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री आतिशी को टिकट दिया, वहीं भाजपा ने दिग्गज नेता रमेश बिधूड़ी को अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने अलका लांबा को मैदान में उतारा है।

चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के मुताबिक दिल्ली की सीएम आतिशी तीन राउंड में 1039 वोटों से पीछे चल रही हैं। उनको 11,455 मत प्राप्त हुए हैं। वहीं, भाजपा के रमेश बिधूड़ी ने 12,494 मत प्राप्त किए। जबकि कांग्रेस की अलका लांबा ने 1134 वोट हासिल किए।

बता दें कि चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत के लिए जरूरी आंकड़े से ऊपर जाते हुए दिख रही है। भाजपा 42 और 28 सीटों पर आगे चल रही है।

Exit mobile version