April 3, 2025
Entertainment

भोजपुरी की इस एक्ट्रेस की वजह से उड़ी अक्षरा-आम्रपाली की नींद, एक महीने में तीन फिल्में रिलीज सभी दमदार

Akshara-Amrapali lost their sleep because of this Bhojpuri actress, three films released in a month, all powerful

पटना, 2 अगस्त । भोजपुरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की दो सुपर स्टार्स हैं आम्रपाली और अक्षरा सिंह। भोजपुरी सिनेमा जो देखते हैं वो जानते हैं कि इनका नाम ही फिल्म के सुपरहिट होने की गारंटी है। लेकिन इन दिनों एक और स्टार इन्हें कड़ी टक्कर दे रही है जिसका नाम है यामिनी सिंह।

यामिनी सिंह धीरे-धीरे भोजपुरिया फैंस के दिलो दिमाग पर राज करने लगी है। उन्हें दबंग एक्ट्रेस का खिताब भी प्रशंसकों ने दिया है। इस अदाकारा की एक ही महीने में तीन फिल्में रिलीज हुईं। एक के बाद एक 3 फिल्मों का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ ये 3 फिल्में ‘रिद्धि सिद्धि’, ‘हम साथ साथ हैं’ और ‘उतरन’ हैं।

सबसे पहले बात करते है फिल्म ‘रिद्धि सिद्धि’ की। यह फिल्म 6 जुलाई को रिलीज हुई। यामिनी सिंह ने डबल रोल किया है, उनके किरदारों की तुलना दर्शक हेमा मालिनी और श्रीदेवी की ‘चालबाज’ से कर रहे हैं। जानते हैं क्यों? क्योंकि इसके किरदार सीता और गीता के साथ ही फिल्म चालबाज से मेल खाते हैं। कुल मिलाकर यामिनी लोगों के दिलों पर जम कर राज करने लगी हैं।

रिद्धि सिद्धि में यामिनी सिंह के अलावा, गौरव झा, अनूप अरोरा, जे. नीलम, जे.पी. सिंह, महेश आचार्य, दिव्या यादव, रोशनी कश्यप, माधवी आशा, आशुतोष राय, सनी, संतोष श्रीवास्तव और अजीत चौधरी जैसे शानदार कलाकार हैं। इस फिल्म को प्रोड्यूस विनय सिंह, अंशुमान सिंह और मोनिका सिंह ने किया है तो डायरेक्शन परवीन कुमार गुडरी ने किया है।

यामिनी की दूसरी फिल्म ‘हम साथ साथ है’, 13 जुलाई को रिलीज हुई। सूरज बड़जात्या की कल्ट फिल्म हम साथ-साथ है का भोजपुरिया वर्जन कह सकते हैं। जिस तरह से दर्शकों ने उस फिल्म को प्यार दिया था, उसी तरह लोग इस मूवी को भी अपना भरपूर प्यार दे रहे हैं। यह तीन भाइयों और उनकी पत्नियों के रिश्तों पर आधारित हैं।

फिल्म को यूपी के बलरामपुर में शूट किया गया है। इसमें भी उनके अपोजिट गौरव झा हैं तो अन्य कलाकारों में देव सिंह, प्रेम सिंह, अंजना सिंह, शालू सिंह, रंभा साहनी, माया यादव, ललित उपाध्याय, के के गोस्वामी, रिंकू भारती शामिल हैं। इस फिल्म को प्रदीप सिंह, प्रतीक सिंह, विनय सिंह और मोनिका सिंह ने प्रोड्यूस किया है। निर्देशन अजय कुमार झा का है।

lतो वहीं, यामिनी की ‘उतरन’ भी अपने यूनिक कॉन्सेप्ट के चलते दर्शकों के दिलों में उतर रही है। हाइप तो पोस्टर लॉन्च के साथ ही क्रिएट हो गया था। जून में इसका पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसमें रक्षा और यामिनी के बीच एक्टर गौरव खड़े दिखे थे। उसे भी फैंस ने हाथों हाथ लिया था। फिल्म का निर्देशन राज कुमार प्रसाद उर्फ राजू ने किया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो यामिनी इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘माई बिना नैहर सूना’ की शूटिंग में बिजी है। उनके पास ‘जैसी सास वैसी बहू’ फिल्म है। कुल मिलाकर भोजपुरिया इंडस्ट्री एक और फीमेल सुपरस्टार की धमक से रूबरू हो रही है। जो खूबसूरती और अदायगी में अक्षरा और आम्रपाली से उन्नीस नहीं साबित होती। उनको कड़ी टक्कर दे रही है।

Leave feedback about this

  • Service