January 22, 2025
Entertainment

आलिया भट्ट ने फिर रिपीट की अपनी वेडिंग ड्रेस, नेशनल फिल्म स्टार सेरेमनी में वेडिंग वेडिंग का जोड़ा

Alia Bhatt repeats her wedding dress again, wears wedding dress at National Film Star Ceremony

आलिया भट्ट को फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। ये आलिया का पहला नेशनल अवॉर्ड है। इस अवॉर्ड को लेने के लिए आलिया ने जो साड़ी पहनी थी उसका रिश्ता उनकी शादी से जुड़ा हुआ है। अब भी नहीं समझे आप कि हम क्या कहना चाह रहे हैं तो आइए आपको समझाते हैं। दरअसल आलिया भट्ट का 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान का लुक इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है। वो इसलिए क्योंकि आलिया  इस खास मौके पर अपनी शादी का जोड़ा पहनकर नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंची थीं।

जी हां, 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी में आलिया ने अपनी वेंडिग साड़ी रिपीट की है। ऑफ व्हाइट कलर की साड़ी आलिया ने अपनी सादी में पहनी थी, और अब इसो दोबारा पहनकर वो नेशनल अवॉर्ड ले ने पहुंची हैं। इस लुक को एक्ट्रेस ने चोकर नेकलेस और स्टड ईयररिंग के साथ कंप्लीट किया है। इसके साथ ही उन्होंने माथे पर लाल बिंदी भी लगाई थी, जो उनके लुक को कॉम्प्लीमेंट कर रही थी। वहीं आलिया ने अपने बालों में सफेद गुलाब भी लगाए हैं, जिससे उनका लुक निखरकर आ रहा है। आलिया पूरे लुक में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं।

Alia Bhatt

हालांकि, आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब आलिया ने अपने वेडिंग आउटफिट को रिपीट किया हो। इससे पहले आलिया अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के स्पेशल ट्रेलर प्रीव्यू इवेंट में अपने  प्री-वेडिंग सेरेमनी में पहना गया अनारकली सूट पहने हुए नजर आई थीं। बता दे कि आलिया का यह कुर्ता सेट ‘देवनागरी’ ब्रांड का है, जिसकी कीमत ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर 24,500 रुपए है। जिस तरह से आलिया बार-बार अपने वेंडिग आउटफिट को रिपीट कर रही हैं उसको देखकर तो यही लग रहा है कि एक्ट्रेस को अपनी शादी से जुड़े ड्रेसेज काफी पंसद हैं। तभी तो वो अक्सर अपने शादी के कपड़ो  को रिपीट करती हुईं नजर आती हैं। हालांकि आपको बता दें कि आलिया एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपनी कमाल की अदायगी के साथ-साथ स्टाइलिश फैशन स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती हैं। वह अपने किसी भी आउटफिट को रिपीट करने से भी नहीं कतराती हैं और वह इसे खुलकर एक्सेप्ट भी करती हैं।

Leave feedback about this

  • Service