N1Live National महागठबंधन में सबकुछ ठीक, समन्वय समिति जो फैसला लेगी उसे मानना होगा: तारिक अनवर
National

महागठबंधन में सबकुछ ठीक, समन्वय समिति जो फैसला लेगी उसे मानना होगा: तारिक अनवर

All is well in the grand alliance; the decision taken by the coordination committee will have to be accepted: Tariq Anwar

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान बढ़ गई है। कहा जा रहा है कि महागठबंधन में शामिल दल अधिक सीटों की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि कोई भी दिक्कत महागठबंधन में नहीं है। सबकुछ ठीक है और आगे भी ठीक रहेगा।

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा कि गठबंधन में शामिल दल अपनी-अपनी पार्टी के लिए अधिक सीटों की मांग करते हैं। हमारी समन्वय समिति सभी चीजों को देख रही है। उन्होंने कहा कि लोगों ने अपनी मांगें रखी हैं, लेकिन फैसला समन्वय समिति करेगी और समिति जो भी फैसला लेगी, उसे सभी को मानना होगा।

लखनऊ से बसपा प्रमुख मायावती द्वारा भाजपा की प्रशंसा करने पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने पलटवार करते हुए इसे बेकार की बात बताई। उन्होंने कहा कि जो पैसा है वह सरकार के पास होता है, किसी व्यक्ति विशेष पार्टी के पास नहीं जाता है। वह भाजपा की प्रशंसा कर रही हैं, वह योगी की प्रशंसा कर रही हैं। इससे स्पष्ट हो जाता है कि उनकी मंशा क्या है।

झारखंड में कुड़मी समुदाय का एससी वर्ग में शामिल होने की मांग को लेकर हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि यह वहां का स्थानीय मामला है। वहां के मुख्यमंत्री सक्षम हैं इस बात का फैसला लेने के लिए। अगर कुड़मी को एससी वर्ग में लेने पर विरोध हो रहा है तो सरकार को देखना चाहिए।

बता दें कि बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान तेज हो गई है। हालांकि गठबंधन में शामिल अन्य पार्टियों के नेताओं का मानना है कि सबकुछ ठीक है और जल्द ही पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। कांग्रेस की ओर से बताया जा रहा है कि 25 से 30 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए गए हैं। बिहार में दो चरणों में मतदान होना है और 14 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

महागठबंधन में शामिल दलों का दावा है कि बिहार की डबल इंजन सरकार से बिहार की जनता परेशान है और इस चुनाव में जनता बदलाव के लिए वोट करेगी। वहीं, एनडीए नेताओं का मानना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व और सीएम नीतीश कुमार के विकास कार्यों के दम पर बिहार की जनता को भरोसा है और इसीलिए बिहार में एनडीए सरकार बनना तय है।

Exit mobile version