N1Live National कांग्रेस को ब्लॉक करने में लगे हैं ‘इंडिया’ ब्लॉक के साथी : मुख्तार अब्बास नकवी
National

कांग्रेस को ब्लॉक करने में लगे हैं ‘इंडिया’ ब्लॉक के साथी : मुख्तार अब्बास नकवी

Allies of 'India' block are trying to block Congress: Mukhtar Abbas Naqvi

नई दिल्ली, 12 दिसंबर । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं रायबरेली से सांसद राहुल गांधी के हाथरस दौरे को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को कहा कि ‘इंडिया’ ब्लॉक के साथी उनको फॉलो करने की बजाय ब्लॉक करने में ज्यादा लगे हैं।

मुख्तार अब्बास नकवी ने आईएएनएस से बात करते हुए राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कहा, ” ‘पप्पू’ परिवार के पाखंडी कार्यक्रम में व्यस्त है। इसलिए ऐसे नजारे दिखाई पड़ रहे हैं। जो पार्टी पहले कह रही थी कि वह गठबंधन का नेतृत्व कर रही है, अब उनके प्रति ही अविश्वास पैदा हो गया है। उनके ‘इंडिया’ ब्लॉक के साथी फॉलो करने की बजाय कांग्रेस को ब्लॉक करने में ज्यादा लगे हुए हैं। समाज के साथ-साथ उनके साथियों में जो उनके लिए अविश्वास पैदा हुआ है, वह पहले उसको तय करे। कांग्रेस पार्टी विपक्ष का चेहरा नहीं बल्कि कुनबे का मोहरा चाहती है। जिस परिवार की सोच ऐसी हो कि “परिवार को पावर नहीं तो दूसरो को परेशानी का टावर”, उसे पहले अपने विषय में सोचना चाहिए।”

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने राहुल गांधी के हाथरस जाने को लेकर कहा, “उनका हाथरस जाना विशुद्ध राजनीति और समाज को भटकाने और गुमराह करने का एजेंडा है। हाथरस के प्रकरण को लेकर हमारी पूरी सरकार गंभीर है। लेकिन अगर राहुल गांधी विकास को लेकर गंभीर हैं, तो उनको सदन का सत्र चलने देना चाहिए।”

संभल हिंसा पर विपक्ष के रुख पर उन्होंने कहा, “विपक्ष नहीं चाहता कि हमारा समाज व्यवस्थित तरीके से रहे। उत्तर प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर अच्छा है और सभी मजहब के लोग एक साथ रह रहे हैं। लेकिन विपक्ष द्वारा बार-बार अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए बयानबाजी करना कहीं से भी उनको शोभा नहीं देता।”

उत्तर प्रदेश के एक अन्य मंत्री अनिल कुमार ने कहा, “इतनी पुरानी घटना को लेकर वह हाथरस गए। सरकार ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करके उनको जेल भेज दिया है, 2024 का चुनाव भी हो चुका और अब जाकर उनको हाथरस की याद आई है।”

समाजवादी पार्टी से सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, “वो बहुत दिन बाद गए। वहां की घटना काफी पहले की है।”

कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी और दिग्गज अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस के रिश्ते को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के सवाल पर उन्होंने कहा, “वे सरकार में हैं, उन्हें खुद बताना चाहिए।”

Exit mobile version