N1Live National लखनऊ में अमन मौत मामला, अजय राय ने उठाई मुआवजे की मांग, बोले- सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपए दे सरकार
National

लखनऊ में अमन मौत मामला, अजय राय ने उठाई मुआवजे की मांग, बोले- सरकारी नौकरी और एक करोड़ रुपए दे सरकार

Aman death case in Lucknow, Ajay Rai raised demand for compensation, said - government should give government job and one crore rupees

लखनऊ, 14 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने लखनऊ में अमन गौतम मौत मामले को लेकर संशय जताते हुए पीड़ित परिजनों के लिए मुआवजे की डिमांड की है। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में अपनी बात रखी।

अजय राय सोमवार को लखनऊ वाले मामले पर कहा, मैं इतना कहना चाहूंगा कि इस परिवार के साथ अन्याय हुआ है। मृतक की पत्नी कह रही है कि उसके पति को पुलिस लेकर गई और मारपीट की, जिससे उसकी जान चली गई। इस पूरे मामले में पुलिस शामिल है और इस घटना के लिए जिम्मेदार है। सरकार को इस मामले में तुरंत संज्ञान लेकर उनके खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज करना चाहिए। कांग्रेस पार्टी की मांग है कि मृतक के परिवार से किसी एक शख्स को सरकारी नौकरी दी जाए और सरकार एक करोड़ रुपए की सहायता राशि भी दे।

अजय राय ने पुलिस की उस बात से इत्तेफाक नहीं रखा जिसमें कहा गया है कि अमन की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई। राय ने कहा, निराधार है, आखिर हार्टअटैक से मौत कैसे हो सकती है? क्योंकि, मृतक ने कभी दवाई नहीं खाई। डॉक्टरों द्वारा उनका कोई इलाज नहीं चल रहा था।

बता दें कि लखनऊ मामले में मृतक की पत्नी का दावा है कि उसके पति की मौत पुलिस कस्टडी में हुई। पत्नी का आरोप है कि एक पुलिस कांस्टेबल द्वारा उसके पति की पिटाई की गई। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस का कहना है कि अमन कुमार गौतम की मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है। मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

वहीं, बहराइच हिंसा पर अजय राय ने कहा, बहराइच से लेकर वाराणसी तक जंगल राज है। योगी सरकार में जंगल राज चल रहा है।

बहाराइच में 13 अक्टूबर को दुर्गा मूर्ति विसर्जन की शोभा यात्रा के दौरान बवाल हुआ। दो पक्षों में विवाद हो गया था। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके भाई पर चाकू से वार किया गया, फिर गोली मारी गई। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

Exit mobile version