November 24, 2024
National

घर बैठे अयोध्या राम मंदिर के प्रसाद पाने जैसे विज्ञापनों के जरिए राम भक्तों को भ्रमित कर रहा है अमेजन : विहिप

नई दिल्ली, 17 जनवरी । विश्व हिंदू परिषद ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म ‘अमेजन’ पर ‘घर बैठे अयोध्या के राम मंदिर का प्रसाद पाएं’ जैसे विज्ञापनों के जरिए राम भक्तों को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए ऐसे झूठे विज्ञापनों को अविलंब हटाने की मांग की है।

विहिप ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने किसी को भी इन कामों के लिए अधिकृत नहीं किया है। अगर अमेजन ऐसे झूठे विज्ञापनों को नहीं हटाता है तो फिर वे कानूनी कार्रवाई के लिए विवश होंगे।

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म ‘अमेजन’ पर चल रहे इस तरह के विज्ञापनों के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, “कभी वीआईपी दर्शन तो कभी घर बैठे प्रसाद के नाम अनेकों विज्ञापन राम भक्तों को दिग्भ्रमित कर, छल कपट का प्रयास कर रहे हैं। अमेजन जैसी वेबसाइट पर भी इस तरह के अनेक विज्ञापन देखे जा रहे हैं! समाज को इनसे सावधान रहना होगा।”

बंसल ने आगे कहा कि, “श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने किसी को भी इन कामों के लिए अधिकृत नहीं किया है। किसी के झांसे में ना आएं। इन वेबसाइट्स को भी ऐसे झूठे विज्ञापनों को अविलंब हटाना चाहिए, अन्यथा, हम कानूनी कार्रवाई के लिए विवश होंगे।”

Leave feedback about this

  • Service