N1Live National बिहार के नवादा से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार
National

बिहार के नवादा से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार

Ambedkar Nagar: Shreya was offered a job in Mother Dairy Company, went to Delhi to prepare for UPSC.

नवादा, 28 जुलाई । बिहार के नवादा जिले में लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले साइबर अपराधियों के गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

बिहार के नवादा में साइबर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 11 अपराधियों को पकड़ा है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लैपटॉप, 34 मोबाइल फोन, 13 सिम कार्ड और 168 पन्नों का कस्टमर डाटा बरामद किया गया है।

साइबर डीवाईएसपी प्रिया ज्योति ने बताया, “वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के बगीचे में बैठे करीब 20-25 साइबर अपराधी धनी फाइनेंस प्राइवेट कंपनी से सस्ते दर पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे थे। मामले की सूचना मिलने पर एसपी अंबरीश राहुल के निर्देश पर साइबर पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की।”

उन्होंने बताया, बताया कि पुलिस ने मौके से 11 आरोपियों को धर दबोचा। लेकिन कुछ पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने इन्हें कोर्ट में पेश किया। यहां से इन्हें जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version