N1Live National पानी की किल्लत पर बवाल के बीच बीजेपी की मांग, केजरीवाल सरकार के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई
National

पानी की किल्लत पर बवाल के बीच बीजेपी की मांग, केजरीवाल सरकार के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

Amidst the uproar over water shortage, BJP demands strict action against Kejriwal government

नई दिल्ली, 13 जून । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पानी के संकट को लेकर सियासत अपने चरम पर है। बीजेपी का आरोप है कि केजरीवाल सरकार की लापरवाही की वजह से आज दिल्ली के लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने भी इस पर दिल्ली सरकार से कई तीखे सवाल करते हुए हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा है। इस बीच, दिल्ली में पानी संकट को लेकर बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसे लेकर केजरीवाल सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा किया है।

वीरेंद्र सचदेवा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “हम पहले दिन से ही कह रहे हैं कि दिल्ली में पानी के संकट का जिम्मेदार कोई और नहीं, बल्कि केजरीवाल सरकार और उनके विधायक हैं। आम आदमी पार्टी के विधायकों के संरक्षण में लगातार टैंकर माफिया सक्रिय हैं, जिनकी वजह से दिल्ली में पानी का संकट बरकरार है। अपनी जेब भरने के लिए यह दिल्लीवालों को प्यासा मार रहे हैं। इन लोगों को दिल्ली की जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है।“

बीजेपी नेता ने कहा, “मैं लगातार यह कहता हुआ आ रहा हूं कि दिल्ली के विधायक पानी की चोरी और व्यापार करते हैं और ऐसा करने के लिए यह लोग दिल्लीवालों को प्यासा मारने को तैयार हैं। दिल्ली को प्यासा मारने की साजिश किसी और ने नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी ने रची है। आम आदमी पार्टी के विधायक टैंकर माफिया के कार्यों को संचालित करते हैं। दिल्ली की जनता मरे तो मेरे, लेकिन इन लोगों को कोई लेना-देना नहीं है। मैंने इससे जुड़े कई साक्ष्य प्रस्तुत किए हैं, जिससे प्रमाणित होता है कि यह सबकुछ दिल्ली सरकार के संरक्षण में हो रहा है।“

वहीं, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का भी इस पर बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “दिल्ली में पानी की किल्लत से चौतरफा त्राहि-त्राहि है। लोगों के पास पीने के लिए पानी तक नहीं है, लेकिन केजरीवाल सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है। आम आदमी पार्टी के विधायकों की मदद से टैंकर माफिया ऊंचे दामों में पानी बेच रहे हैं, जिसकी वजह से पानी का संकट बना हुआ है। वहीं, अब जब यह सच सामने आया है कि केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी कह रही हैं कि मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को इस संबंध में पत्र लिख दिया है। आतिशी जी आप पत्र क्यों लिख रही हैं। आप क्यों नहीं अपने नेता सौरभ भारद्वाज के नाम का जिक्र कर उनके खिलाफ कानूनी मुकदमा दर्ज कराती हैं? आप क्यों नहीं अपने उन विधायकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करती हैं, जो पानी टैंकर माफियाओं को बेच रहे हैं? ये वही आम आदमी पार्टी है, जो पूर्व की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आवाज उठाती थी, लेकिन आज जब खुद की चोरी पकड़ी गई है, तो कह रहे हैं कि मैंने चिठ्ठी लिख दी है।“

उन्होंने आगे कहा, “मैं दिल्ली पुलिस से मांग करता हूं कि आतिशी, सौरभ भारद्वाज और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। दिल्ली के लोगों को इंसाफ दिलाया जाए, टैंकर्स माफिया को जेल भेजा जाए और जिन लोगों ने जल संकट पैदा करके करोड़ों रुपए एकत्रित किए हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मैं दिल्ली पुलिस कमिश्नर से आग्रह करता हूं कि आज जो लोग भी एक्सपोज हुए हैं, उन्हें फौरन जेल में डाला जाए।“

Exit mobile version