N1Live National मकर संक्रांति पर अमित शाह पहुंचे शांति निकेतन सोसाइटी, उड़ाया पतंग
National

मकर संक्रांति पर अमित शाह पहुंचे शांति निकेतन सोसाइटी, उड़ाया पतंग

Amit Shah flies kites at Santiniketan Society on Makar Sankranti

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मंगलवार को अहमदाबाद के घाटलोढ़िया इलाके स्थित शांति निकेतन सोसाइटी पहुंचे, जहां उन्होंने संक्रांति पर्व मनाया। गुजरात में संक्रांति को उत्तरायण कहा जाता है और इस दिन लोग पतंग उड़ाते हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अपनी पत्नी के साथ शांति निकेतन सोसाइटी पहुंचे, जहां उन्होंने पतंग उड़ाया।

वहीं भाजपा प्रवक्ता एग्रेश दवे ने इस संबंध में आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मकर संक्रांति के मौके पर आज गुजरात में पतंग महोत्सव में शिरकत करने आए थे। इस दौरान, उन्होंने महोत्सव में हिस्सा लिया। उन्होंने कई लोगों से बातचीत की। इस खास मौके पर यहां के विधायक और मेयर भी उपस्थित रहे। इस दौरान यहां के लोगों ने अमित शाह का अद्भुत तरीके से अभिवादन किया और उन्होंने भी लोगों के साथ मिलकर पतंग महोत्सव का आनंद उठाया।

इससे पहले इस कार्यक्रम के बारे में शांति निकेतन समिति के अध्यक्ष और गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि किरीट पटेल ने आईएएनएस को जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था, “हमारे बीच देश के प्रेरणास्त्रोत गृहमंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का आना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हम सभी इस उत्सव को लेकर बहुत उत्साहित हैं।”

पटेल ने यह भी याद दिलाया था कि जब अमित शाह गुजरात के गृहमंत्री थे, तब वे नवरात्रि के दौरान बार-बार शांतिनिकेतन आया करते थे। इस बार की पतंगबाजी में भी शांति निकेतन समिति ने भव्य तैयारी की है।

अध्यक्ष किरीट पटेल ने बताया था कि इस आयोजन में विशेष साड़ियों, चनिया-चोली और बच्चों के ड्रेस कोड के साथ पूरी सोसाइटी उत्सव में भाग लेगी, ताकि समाज में आनंद और ऊर्जा का संचार हो सके। उत्सव की सजावट भी खास होगी, जिसमें रंगोली, फूलों की सजावट और ढोल-नगाड़े के साथ लाइव म्यूजिक का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया था कि शांति निकेतन में इस उत्सव का स्वागत एक खास अंदाज में किया जाएगा और इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए सभी सदस्य उत्साहित हैं।

Exit mobile version