N1Live National नीतीश कुमार परिवार के सदस्य, उनके लिए तो दरवाजा हमेशा खुला है : मीसा भारती
National

नीतीश कुमार परिवार के सदस्य, उनके लिए तो दरवाजा हमेशा खुला है : मीसा भारती

Nitish Kumar family members, doors are always open for them: Misa Bharti

पाटलिपुत्र की सांसद मीसा भारती ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को परिवार का सदस्य बताते हुए इशारों-इशारों में साथ आने का निमंत्रण भी दे दिया। बिहार में एक ओर जहां मकर संक्रांति के मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों और नेताओं द्वारा चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया गया है, वहीं राजद की सांसद मीसा भारती ने कहा कि लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच भाइयों का रिश्ता है। उन्हें बुलाने की क्या जरूरत है। वे तो खुद भी आ सकते हैं।

मीसा भारती ने आगे कहा कि राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। हालांकि, अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राबड़ी आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में शामिल नहीं होने पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे अभिभावक हैं। उनके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हुए हैं। नीतीश जब भी आना चाहें, उनका स्वागत है। हम लोगों के दरवाजे किसी के लिए भी खुले रहते हैं।

राजद के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी मकर संक्रांति के मौके पर 10, सर्कुलर रोड आवास पर चूड़ा-दही भोज आयोजित किया। राबड़ी आवास पर भी लोग चूड़ा-दही भोज का आनंद ले रहे हैं। भाजपा, लोजपा (रामविलास), कांग्रेस कार्यालय में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बता दें कि कुछ दिनों पहले राजद के नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जदयू से गठबंधन की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन के दरवाजे बंद हो चुके हैं। उनसे हाथ मिलाना अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है। हालांकि, राजद के अध्यक्ष लालू यादव ने नीतीश कुमार को साथ आकर काम करने का ऑफर दिया था।

Exit mobile version