November 16, 2024
National

हिंदू-मुसलमान में झगड़ा और घृणा फैलाने में लगे रहते हैं अमित शाह : प्रेमचंद मिश्रा

पटना, 10 नवंबर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को झारखंड में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि जब तक भाजपा है, तब तक मुसलमानों को आरक्षण नहीं मिलेगा। गृह मंत्री के इस बयान पर अब कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है।

कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने रविवार को आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, “अमित शाह के कहने से कुछ थोड़े ही होता है। वह तो चुनाव के समय कुछ भी बोलते हैं, उन्हें बोलने दीजिए। जो लोग संविधान और इस देश के कानून को नहीं मानते हैं, वो सिर्फ हिंदू-मुसलमान में झगड़ा और घृणा फैलाने में दिन भर लगे रहते हैं।”

प्रेमचंद मिश्रा ने ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे का जिक्र करते हुए कहा, ” जो बंटोगे तो कटोगे जैसा नारा लगाते हैं, उनकी बातों का क्या भरोसा। संविधान ने जिसको जो अधिकार दिया है, वह मिलता रहेगा, इसके लिए हमारे नेता राहुल गांधी पूरे देश में संविधान की किताब लेकर घूम रहे हैं और उसी को लेकर संकल्प ले रहे हैं। साथ ही लोगों को भी संकल्पित कर रहें है कि हमें अपने संविधान की रक्षा करना है। जो संवैधानिक प्रावधान है, उसकी रक्षा के लिए हम वचनबद्ध हैं। बीजेपी वाले कुछ भी बोले, लेकिन संविधान के द्वारा दिए गए प्रावधान को कोई तोड़ नहीं सकता है और ना ही छीन नहीं सकता है। इस देश में हिंदू-मुसलमान एकता कायम रहेगी और जिसको जो अधिकार है वह मिलता रहेगा।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा था, “राहुल बाबा, एससी-एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीन कर मुसलमानों को देना चाहते हैं। अभी महाराष्ट्र में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हम मुस्लिम आरक्षण देंगे। कर्नाटक और हैदराबाद में दिया है, लेकिन आप लोग चिंता मत करो, जब तक भाजपा सरकार है, हम एसटी-एसटी और ओबीसी के आरक्षण को हाथ नहीं लगाने देंगे।”

उन्होंने आगे कहा था, “हमारा संविधान धर्म के आधार पर आरक्षण की परमिशन नहीं देता। मगर ये कांग्रेस और जेएमएम वाले अपने वोटबैंक के लिए मुसलमानों को आरक्षण देना चाहते हैं, लेकिन जब तक भाजपा की सरकार है और नरेंद्र मोदी हैं, तब तक हम दलितों और पिछड़ों के आरक्षण को हाथ नहीं लगाने देंगे।”

Leave feedback about this

  • Service