N1Live National अमित शाह का आज जम्मू-कश्मीर दौरा, जारी करेंगे बीजेपी का घोषणापत्र
National

अमित शाह का आज जम्मू-कश्मीर दौरा, जारी करेंगे बीजेपी का घोषणापत्र

Amit Shah's visit to Jammu and Kashmir today, will release BJP's manifesto

नई दिल्ली, 6 सितम्बर । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र-संकल्प पत्र जारी करेंगे। शाम करीब 4 बजे पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया जाएगा।

बता दें कि शाह का दो दिवसीय दौरा पार्टी के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करने जैसा है। शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट कर लिखा, “मोदी सरकार के तहत जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास का नया दौर शुरू हो रहा है। यह क्षेत्र आतंकवाद के केंद्र से पर्यटन के केंद्र में तब्दील हो गया है, साथ ही शैक्षणिक और आर्थिक गतिविधियों में भी बढ़ोतरी हुई है।”

उन्होंने आगे लिखा, “मैं अपने दो दिवसीय दौरे पर जम्मू के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं आज भाजपा का संकल्प पत्र जारी करूंगा और कल कार्यकर्ता सम्मेलन में अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत करूंगा।”

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री के अलावा अन्य स्टार प्रचारक सितंबर के दूसरे सप्ताह में प्रचार के लिए चिनाब घाटी का दौरा कर सकते हैं।

अमित शाह के जम्मू दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह का यह जम्मू-कश्मीर दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब विधानसभा चुनाव से पहले ही पार्टी गंभीर चुनौतियों का सामना कर रही है और पार्टी के टिकट वितरण से नाराज कई नेता भाजपा से इस्तीफा दे चुके हैं।

पार्टी द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद नेताओं ने खुलकर बगावत शुरू कर दी। कुछ ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है तो कुछ ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी द्वारा रामबन सीट से राकेश ठाकुर को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद सूरज सिंह परिहार ने इस्तीफा दिया। परिहार ने 27 अगस्त को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया और चुनाव लड़ने का फैसला लिया।

वहीं, बुधवार को भाजपा ने अमर सिंह को सांबा जिले का पार्टी प्रभारी नियुक्त किया। जबकि अखनूर जिले की जिम्मेदारी कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर मनमोहन सिंह को दी गई। भाजपा की ओर से टिकटों की घोषणा के बाद तीन नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इनमें सांबा जिला अध्यक्ष कश्मीरा सिंह, वरिष्ठ नेता चंद्रमोहन शर्मा और भारतीय जनता युवा मोर्चा जम्मू जिला अध्यक्ष एडवोकेट कनव शर्मा शामिल हैं।

Exit mobile version