N1Live National राहुल गांधी को एनआरसी की शुरुआत हिमाचल प्रदेश से करनी चाहिए : गिरिराज सिंह
National

राहुल गांधी को एनआरसी की शुरुआत हिमाचल प्रदेश से करनी चाहिए : गिरिराज सिंह

Rahul Gandhi should start NRC from Himachal Pradesh: Giriraj Singh

नई दिल्ली, 6 सितंबर । हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली मस्जिद का मुद्दा गरमाया हुआ है। प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह के अवैध मस्जिद को गिराने वाले बयान का केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने समर्थन किया है।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए कहा, “अनिरुद्ध सिंह हिमाचल सरकार के मंत्री हैं जो सदन में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में बोल रहे थे, जिसे सारे देश ने देखा। अब ऐसी स्थिति में वो कह रहे हैं कि शहरी मंत्रालय द्वारा सामान बेचने के लिए 190 लोगों को ही सर्टिफिकेट दिया गया था। ये 1900 कहां से आ गए। मैं जानता हूं कि वो कह रहे थे कि बांग्लादेशी हैं, दो लोगों को मैं पहचानता भी हूं।”

उन्होंने राहुल गांधी से देश में सबसे पहले हिमाचल प्रदेश में एनआरसी को लागू करने की मांग करते हुए कहा, “ऐसी स्थिति में राहुल गांधी एनआरसी की मांग कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उनको सर्टिफिकेट देना चाहिए। मैं यह मांग करता हूं कि राहुल गांधी को एनआरसी की शुरुआत हिमाचल प्रदेश से करनी चाहिए। एनआरसी पूरे देश की जरूरत हो गई है। नहीं तो इन घुसपैठियों के कारण 200 से अधिक जिलों में भारतवंशी ही अल्पसंख्यक बन जाएंगे।”

इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर ओवैसी के चुप रहने के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अगर कोई मंत्री सदन के अंदर सच बोल दे तो राहुल गांधी से पूछें, वह उनकी की मोहब्बत का जवाब देंगे। रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठिए भारत के अंदर जगह-जगह दिल्ली में भी फैले हैं। उन्होंने उत्तराखंड हिमाचल पहाड़ों में जाकर धीरे-धीरे आबादी फैलाई है। यह पीएफआई के द्वारा सुनियोजित तरीके से बसाए जा रहे हैं और राज्य सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए।”

बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि इस मस्जिद के मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। प्रदेश में सारे समुदाय के लोग सदियों से शांतिपूर्वक रह रहे हैं। अवैध निर्माण को अवैध ही माना जाना चाहिए। मेरा मानना है कि यदि कोई निर्माण अवैध है, चाहे वह मंदिर हो या फिर मस्जिद, उसे गिरा दिया जाना चाहिए।

Exit mobile version