January 8, 2025
Punjab

अमृतसर : नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग जारी, आज ही होगा नतीजों का ऐलान

Amritsar: Voting continues for Municipal Corporation elections, results will be announced today itself.Amritsar: Voting continues for Municipal Corporation elections, results will be announced today itself.

अमृतसर, 21 दिसंबर। पंजाब के अमृतसर में शुक्रवार को नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग हो रहे हैं। यहां सुबह सात बजे से लेकर शाम चार बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद शाम को ही नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी।

अमृतसर में कुल 477 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। अमृतसर के 8.36 लाख मतदाता अपने 85 पार्षद चुनेंगे। अमृतसर नगर निगम चुनाव को लेकर कुल 8 वार्डों के 841 बूथों पर वोट डाले जाएंगे।

वहीं, 300 संवेदनशील और 245 अति संवेदनशील बूथ हैं, जिसे देखते हुए प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। इस बीच, मतदान को लेकर कई मतदाताओं ने मीडिया से बातचीत में अपने मुद्दे बताएं।

मतदाता गुरजीत ने कहा, “हमने प्रमुख रूप से सफाई और ट्रैफिक को लेकर मतदान किया है, क्योंकि हमारे लिए यह दोनों ही मुद्दे काफी अहम हैं। अब हमें पूरी उम्मीद है कि जिस किसी को भी इस चुनाव में जीत मिलेगी, वो जनता की जरूरतों को समझते हुए उन्हें पूरा करने की दिशा में काम करेगा।”

एक अन्य मतदाता ने कहा, “हम चाहते हैं कि हमने जिस उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया है, वो चुनाव चुनाव जीतने के बाद बदल न जाए, बल्कि हमारी बातों को सुने और हमें अपनी बात कहने का पूरा मौका दे। हम इस बात को खारिज नहीं कर सकते हैं कि नगर निगम में काबिज पहले के लोगों ने जनता के लिए काम किया। हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भी हमारे लिए काम किए जाएंगे।”

मतदाता सरोज ने कहा, “हम यही चाहते हैं कि हमारे मोहल्ले का सुधार हो। खासकर जो युवा मौजूदा समय में नशे की गिरफ्त में हैं, उन्हें नौकरी मिले, ताकि उन्हें नशे से छुटकारा मिल सके, क्योंकि सबसे ज्यादा बेरोजगार युवा अभी नशे की गिरफ्त में हैं। हमारे मोहल्ले की हालत बहुत ही खराब है। खासकर युवाओं की हालत बहुत खराब है। उनके पास कोई काम-धंधा नहीं है। मैं कहना चाहूंगी कि हमारे मोहल्ले में अभी तक किसी भी प्रकार का सुधार नहीं हुआ है, इसलिए मैं चाहूंगी कि हमारे मोहल्ले के विकास में पूरा ध्यान दिया जाए। हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे सुधार हो।”

मतदाता लाडो ने बताया, “हम चाहते हैं कि हमारे मोहल्ले में कई ऐसे लोग हैं, जो नशे के आदि हैं। हम चाहते हैं कि उन्हें इससे छुटकारा मिले। हम सरकार से कहना चाहते हैं कि वो नशे को खत्म करने की दिशा में काम करें। हमें पहले भी आश्वस्त किया गया था कि नशे को खत्म करने की दिशा में काम किया जाएगा। लेकिन, अफसोस अब तक इस दिशा में किसी भी प्रकार का कोई कदम नहीं उठाया गया।”

मतदाता डॉ मान ने बताया, “मौजूदा समय में हमारे लिए सबसे बड़ा मुद्दा विकास और भ्रष्टाचार है। हम चाहते हैं कि विकास पर विशेष ध्यान दिया जाए और इसके अलावा भ्रष्टाचार को खत्म करने की दिशा में कदम उठाया जाए। यह बहुत ही दुख की बात है कि भ्रष्टाचार कई लोगों की जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। आपको यहां हर स्तर पर भ्रष्टाचार देखने को मिल जाएगा। अब समय आ चुका है कि जब इसे जड़ से खत्म करने की दिशा में कदम उठाया जाए। मुझे लगता है कि अभी और काम करने होंगे, तभी जाकर हमें इन दोनों से छुटकारा मिलेगा।”

Leave feedback about this

  • Service