August 2, 2025
Entertainment

ताजमहल की खूबसूरती देख अवाक रह गईं अनन्या पांडे, बोलीं- वाह ताज

Ananya Pandey was left speechless after seeing the beauty of Taj Mahal, said- Wow Taj

अभिनेत्री अनन्या पांडे ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट किया, जिसमें वो ताजमहल की खूबसूरती निहारतीं देखी जा सकती हैं।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट की। जिसमें वह ताजमहल के पास पोज देती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में अनन्या पीले और नीले रंग की प्रिंटेड ड्रेस पहने हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “वाह ताज।” वहीं एक्टर कार्तिक आर्यन ने भी एक वीडियो अपलोड किया जिसमें खूबसूरत इमारत दिख रही है। इसके साथ ही लिखा- मुमताज ढूंढ रहा हूं।

तस्वीर में उन्होंने फिल्म ‘जोधा अकबर’ का गाना ‘जश्न-ए-बहारा’ भी जोड़ा, जिसे ए. आर. रहमान ने कंपोज किया और जावेद अली ने गाया था। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य भूमिका में थे। इसी के साथ ही अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर जैकी श्रॉफ की एक झलक साझा कर लिखा, “बताओ मैं किसके साथ शूटिंग कर रही हूं?”

तस्वीर में जैकी श्रॉफ का चेहरा तो नहीं दिख रहा, लेकिन उनके गले का लॉकेट दिख रहा है, जिसमें ‘बिडू’ लिखा हुआ है, जिससे साफ पता चल रहा है कि अभिनेत्री जैकी श्रॉफ के साथ शूटिंग कर रही हैं।

ताजमहल का निर्माण 1632 में पांचवें मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में कराया था। मुमताज महल की कब्र के बगल में ही शाहजहां की भी है। यह मकबरा 17 हेक्टेयर में फैले एक विशाल परिसर का मुख्य हिस्सा है, जिसमें एक मस्जिद, एक गेस्ट हाउस और चारों ओर बने खूबसूरत बाग हैं। यह पूरा क्षेत्र तीनों ओर से ऊंची दीवारों से घिरा हुआ है।

अनन्या की बात करें, तो वो जल्द ही ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी। इसमें नीना गुप्ता और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स अहम भूमिकाओं में होंगे। फिल्म को करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता और किशोर अरोड़ा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अनन्या और कार्तिक दूसरी बार एक-दूसरे के अपोजिट काम कर रहे हैं। इससे पहले वह 2019 में ‘पति पत्नी और वो’ में नजर आए थे, जिसे मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया था।

Leave feedback about this

  • Service