N1Live Haryana अनिल विज ने अंबाला छावनी में फ्लाईओवर का किया उद्घाटन
Haryana

अनिल विज ने अंबाला छावनी में फ्लाईओवर का किया उद्घाटन

Anil Vij inaugurated flyover in Ambala Cantonment

अंबाला, 5 दिसंबर । हरियाणा की अंबाला छावनी के लोगों को कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बुधवार को एक बड़ी सौगात दी। उन्होंने 22 करोड़ रुपये की लागत से बने फ्लाईओवर का शुभारंभ कर उसे जनता को समर्पित किया।

अनिल विज ने कहा कि इस फ्लाईओवर से हजारों लोगों को फायदा पहुंचेगा क्योंकि यह नन्हेड़ा रंगिया मंडी और मछौंडा को न केवल बाकी शहर से जोड़ेगा बल्कि आने जाने वाले लोगों को जीटी रोड से कनेक्टिविटी भी मिलेगी। इससे जहां ट्रैफिक की समस्या से राहत मिलेगी, वहीं दुर्घटनाएं भी कम होंगी और दर्जनों गांवों के लोगों को दोनों तरफ से जीटी रोड पर कनेक्टिविटी भी मिलेगी।

इस फ्लाईओवर का निर्माण पीडब्ल्यूडी ने किया है। पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी इंजीनियर रितेश अग्रवाल ने बताया की इसे बनाने में कुल 21.5 करोड़ रुपये की लागत आई है, जिसमें से सात करोड़ रुपये का खर्च रेलवे ने उठाया है। इस फ्लाईओवर से हजारों लोगों को फायदा होगा।

उद्घाटन समारोह के बाद मीडिया से रू-ब-रू होते हुए विज ने कहा कि अंबाला छावनी से विभिन्न शहरों के लिए रेलवे लाइन निकल रही है। इस कारण से अंबाला छावनी टुकड़ों टुकड़ों में बंटी हई थी, जिसके कारण विकास नहीं हो पा रहा था। अंबाला छावनी में चार फाटक थे, जिसमें घसीटपुर, शाहपुर और मछौंडा के फ्लाईओवर बन चुके हैं और नन्हेड़ा का फ्लाईओवर अगले दो माह में बनकर तैयार हो जाएगा।

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल पर आज सुबह हुए हमले की निंदा करते हुए अनिल विज ने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है, जिसको लेकर पंजाब की पुलिस जांच भी कर रही है और यह जानने भी कोशिश कर रही है कि इसके पीछे हमलावर का मकसद क्या था। अच्छी बात यह है कि सुखबीर बादल सुरक्षित हैं। हमलावर को पकड़ लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर उन्होंने कहा कि जब भी बाहर किसी देश में हिंदुओं पर अत्याचार होता है तो वे हिंदुस्तान की तरफ आस भरी नजर से देखते हैं, इसलिए हमें हिंदू भाइयों का सहयोग करना चाहिए। चिन्मय कृष्णदास की रिहाई होनी चाहिए।

Exit mobile version