N1Live Entertainment अंजना सिंह ने सादगी से जीता फैंस का दिल, ‘बाखुदा तुम ही हो’ गाने पर बनाया वीडियो
Entertainment

अंजना सिंह ने सादगी से जीता फैंस का दिल, ‘बाखुदा तुम ही हो’ गाने पर बनाया वीडियो

Anjana Singh won the hearts of fans with her simplicity, made a video on the song 'Baakhuda Tum Hi Ho'

भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री अंजना सिंह फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। बुधवार को भी अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया।

बुधवार को अंजना सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद प्यारा वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में वह घर की सीढ़ियों पर बैठी हुई हैं और बॉलीवुड के सुपरहिट गाने ‘बाखुदा तुम ही हो’ पर शानदार एक्सप्रेशन दे रही हैं। उनका अंदाज इतना प्यारा है कि हर कोई देखता रह जाए।

वीडियो में अंजना बिल्कुल साधारण लड़की के लुक में नजर आ रही हैं। उन्होंने ज्यादा मेकअप नहीं किया है और न ही कोई फैंसी ड्रेस पहनी है। सिर्फ एक सिंपल सूट में वह बेहद खूबसूरत और नेचुरल लग रही हैं। हल्की सी स्माइल, आंखों के इशारे और हाथों की मूवमेंट से उन्होंने गाने को इतना जीवंत बना दिया है कि फैंस बार-बार वीडियो देख रहे हैं।

वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “बाखुदा तुम ही हो।”

वीडियो पोस्ट करते ही अभिनेत्री के कमेंट सेक्शन में तारीफों की बाढ़ आ गई। कोई यूजर उनकी सादगी की तारीफ कर रहा है, तो कोई उनकी खूबसूरती पर फिदा हो रहा है।

सॉन्ग ‘बाखुदा तुम ही हो’ की बात करें तो इसे फिल्म ‘किस्मत कनेक्शन’ में फिल्माया गया है। गाने को आतिफ असलम और अलका यागनिक ने मिलकर गाया है और लिरिक्स सैय्यद कादरी ने लिखे। वहीं, प्रीतम ने संगीत तैयार किया।

बॉलीवुड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘किस्मत कनेक्शन’ साल 2008 में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन अजीज मिर्जा ने किया था। फिल्म में शाहिद कपूर और विद्या बालन मुख्य भूमिकाओं में हैं और इसमें जूही चावला और शाहरुख खान सहायक भूमिका में नजर आए थे। कहानी एक असफल आर्किटेक्ट और एक सामाजिक कार्यकर्ता के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पाते हैं कि उनका भाग्य एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है।

Exit mobile version