N1Live Entertainment आस्था सिंह और माही श्रीवास्तव संग दर्शकों को हंसाएंगे अंकुश-राजा, ‘गुदगुदी’ में आएंगे नजर
Entertainment

आस्था सिंह और माही श्रीवास्तव संग दर्शकों को हंसाएंगे अंकुश-राजा, ‘गुदगुदी’ में आएंगे नजर

Ankush-Raja will make the audience laugh with Aastha Singh and Mahi Srivastava, will be seen in 'Gudgudi'

पटना, 26 अक्टूबर, । जल्द ही भोजपुरी फिल्म ‘गुदगुदी’ दर्शकों को हंसाने आ रही है। बिहार के कई कलाकार इसमें नजर आएंगे। अजय सिंह के निर्देशन में बन रही ‘गुदगुदी’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

भोजपुरी फिल्म ‘गुदगुदी’ में आस्था सिंह और माही श्रीवास्तव के साथ युवा सुपर स्टार जोड़ी अंकुश और राजा भी साथ नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अजय सिंह कर रहे हैं, जो पहले भी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। ‘गुदगुदी’ की शूटिंग बिहार के जहानाबाद स्थित काको में हैदर काजमी फिल्म सिटी में शुरू की गई है।

अजय सिंह ने बताया कि फिल्म में स्थानीय प्रतिभाओं को मौका दिया गया है। यह मनोरंजक और पारिवारिक फिल्म है। ‘गुदगुदी’ सामाजिक संदेश भी देती है।

उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य है कि इस फिल्म के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हो और उन्हें एक नई तरह की कॉमेडी का अनुभव मिले। फिल्म की कास्टिंग और शूटिंग दोनों ही बहुत दिलचस्प है और हमें उम्मीद है कि दर्शक इसे बहुत पसंद करेंगे। अंकुश – राजा और आस्था सिंह की जोड़ी के साथ माही श्रीवास्तव और मनोज टाइगर जैसे कलाकारों का होना फिल्म के लिए एक बड़ी ताकत साबित होगा।

किरदारों को बेहतरीन ढंग से दर्शाने के लिए पूरी टीम कड़ी मशक्कत कर रही है। अजय सिंह जल्द ही ‘ग्रेट बिहारी वेडिंग’ नामक एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें यही स्टार कास्ट नजर आएगी। इसके अलावा, अजय सिंह ने 22 अक्तूबर से 28 अक्तूबर के बीच डिजिटल ऑडिशन की भी घोषणा की है। जिसके तहत बिहार के नए और उभरते कलाकारों का ऑडिशन लिया जाएगा। जिसके जरिए उन प्रतिभाशाली कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा जो अपनी प्रतिभा को फिल्मी दुनिया में आजमाना चाहते हैं।

फिल्म ‘गुदगुदी’ के सेट पर अंकुश – राजा ने कहा कि इस फिल्म का कॉमेडी फ्लेवर दर्शकों को खूब पसंद आएगा और उनके लिए यह एक नया अनुभव होगा। फिल्म में आस्था सिंह और माही श्रीवास्तव की केमिस्ट्री दर्शकों का मुख्य आकर्षण होगी। जिसे लेकर वो काफी उत्साहित हैं।

फिल्म ‘गुदगुदी’ का निर्माण लक्ष्मण दुबे के बैनर कालिंदी इंटरटेनमेंट के तहत किया जा रहा है, जबकि इसकी कहानी शशिरंजन त्रिवेदी ने लिखी है।

Exit mobile version