N1Live Entertainment आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे ‘अन्ना’ सुनील शेट्टी, 5 साल बाद भी ‘इन्हें’ नहीं भुला पाए
Entertainment

आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे ‘अन्ना’ सुनील शेट्टी, 5 साल बाद भी ‘इन्हें’ नहीं भुला पाए

'Anna' Sunil Shetty, who is celebrating his 63rd birthday today, could not forget 'him' even after 5 years.

नई दिल्ली, 11 अगस्त । आज बॉलीवुड के बड़े स्टार सुनील शेट्टी का जन्मदिन है। सुनील हिन्दी सिनेमा के ऐसे चमकते सितारे हैं, जो बीते 3 दशक से इस इंडस्ट्री को रोशन कर रहे हैं। उनकी जर्नी ऐसी रही कि खुद सलमान खान भी उसका जिक्र कर भावुक हो जाते हैं। इस जर्नी से जुड़ा एक शख्स ऐसा भी है जिसका जाना इन्हें अखरता है!

सुनील शेट्टी की जिंदगी उतार चढ़ाव से भरी रही। सब कुछ थाली में परोस कर नहीं मिला बल्कि पिता की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए अथक प्रयास किया फिर अपने बूते हिंदी सिने जगत में नाम भी कमाया।

संघर्ष का जब भी जिक्र होता है तो सुनील अपने पिता को याद करते हैं। बताते हैं कि उनके पिता 9 साल की उम्र में घर से भागकर मुंबई आए थे। यहां उन्हें रोजगार चलाने के लिए एक रेस्त्रां में काम करना पड़ा। धीरे-धीरे उन्होंने अपने काम के दम पर तीन रेस्त्रां खरीदे।

एक पॉडकास्ट शो में सुनील शेट्टी ने अपने बीते समय को याद किया। उन्होंने बताया कि पिता के सौंपे तीन रेस्त्रां अब भी उनके पास हैं। गर्व से कहते हैं कि बहुत सामान्य जीवन बिताया उन्होंने। बताया कि कैसे एक बेडरूम वाले घर में गुजारा भी किया। अपनी सफलता का पूरा क्रेडिट पिता को देते हैं जिन्होंने जीवन की हर लड़ाई में उनका साथ निभाया। उन्हें क्रिकेट खिलाना हो, मार्शल आर्ट क्लास जानी हो या फिर कुछ और पिता ने बेटे का साथ कभी नहीं छोड़ा। पिता को दुनिया से विदा हुए 5 साल हो गए हैं और अन्ना अब भी जब उनकी बात करते हैं तो आंखों में आंसू भर आते हैं।

सुनील शेट्टी और सलमान यूं तो ज्यादा एक साथ नहीं दिखते लेकिन एक्टर मानते हैं कि भाईजान से उनकी यारी तगड़ी है। एक रोमांचक किस्सा भी है। एक बार एक शो में सलमान से एक सवाल किया गया कि शेट्टी के साथ उनके जीवन का सबसे यादगार पल क्या है?

इस सवाल के जवाब में सलमान खान ने कहा था कि काफी साल पहले जब मेरे पास पैसे नहीं होते थे, तो उन दिनों मैं अन्ना (सुनील शेट्टी) की रेडीमेड कपड़ों की दुकान पर चला गया। दुकान में जो कपड़े थे वह काफी महंगे थे। मेरे पास इतने पैसे नहीं थे कि मैं एक शर्ट से भी ज्यादा खरीद पाऊं। फिर मैंने एक जींस ली, इस दौरान सुनील ने देखा कि मेरे पास पैसे नहीं हैं। तो उन्होंने अपनी ओर से मुझे एक शर्ट दी।

सुनील शेट्टी सलमान खान के साथ रिश्ते को अहम मानते हैं। कहते हैं मेरे एकमात्र ऐसे दोस्त हैं जिन्हें मैं हिन्दी सिनेमा में आने से पहले से जानता हूं और वह मेरी शादी के दिन भी मौजूद थे।

Exit mobile version