N1Live National एयर इंडिया क्रू मेंबर की हत्या में वांछित एक और आरोपी 8 महीने बाद गिरफ्तार
National

एयर इंडिया क्रू मेंबर की हत्या में वांछित एक और आरोपी 8 महीने बाद गिरफ्तार

Another accused wanted in the murder of Air India crew member arrested after 8 months

नोएडा, 6 अगस्त । नोएडा की सेक्टर-39 थाना पुलिस ने जनवरी में हुई एयर इंडिया क्रू मेंबर की हत्या मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर इसी साल 19 जनवरी को जिम से बाहर आते समय सूरजभान की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसका एक साथी पहले ही पुलिस मुठभेड़ में 30 जनवरी को गिरफ्तार हुआ था।

दोनों दिल्ली के कपिल मान गैंग के सक्रिय सदस्य थे। इन्होंने पुरानी पारिवारिक रंजिश में हत्या की थी। पुलिस ने बताया कि दिल्ली के कन्झावला निवासी वांछित अभियुक्त विकास उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया है। उसने अपने साथी के साथ मिलकर नोएडा में दिनदहाड़े एयर इंडिया के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

मृतक सूरजभान नोएडा के सेक्टर-104 में जैसे ही जिम के बाहर निकला और अपनी गाड़ी स्टार्ट कर रहा था, उसी वक्त उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई थी। उस वक्त दो बाइक पर 5 बदमाश सवार होकर आए थे।

गौरतलब है कि नोएडा पुलिस ने इस हत्याकांड में कपिल मान गैंग के मुख्य शूटर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी नवीन शर्मा को गिरफ्तार किया था। उस पर 25 हजार का इनाम था। उसने कपिल के साथ मिलकर 2021 में दिल्ली बॉर्डर पर एक बिल्डर की हत्या भी की थी।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी ने ही सेक्टर-104 में एयर इंडिया के क्रू मेंबर सूरजभान की रेकी की थी। जिसके बाद शूटरों ने सूरजभान की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

नवीन शर्मा कपिल मान गैंग का मुख्य शूटर था। जानकारी के मुताबिक कपिल मान के परिवार की सूरजभान के भाई से पारिवारिक रंजिश चल रही थी और उनके बीच जमीन विवाद भी था।

Exit mobile version