January 23, 2025
National

रवि काना की एक और 50 करोड़ की संपत्ति सीज, 40 बीघे में बन रही थी फैक्ट्री

Another property of Ravi Kana worth Rs 50 crore seized, factory was being built in 40 bighas

ग्रेटर नोएडा, 9  जनवरी । स्क्रैप माफिया रवि काना गैंग के अब तक कुल 7 अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं और 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त हो चुकी है। स्क्रैप माफिया रवि काना की तलाश पुलिस अभी भी कर रही है। साथ ही उसके गैंग के लोगों की धरपकड़ भी जारी है।

इसके अलावा पुलिस ने दिल्ली समेत एनसीआर में फैली रवि काना की करीब 200 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति भी जब्त की है। साथ ही और भी संपत्ति को चिन्हित कर रवि काना की आर्थिक कमर तोड़ने की तैयारी लगातार चल रही है।

इसी कड़ी में सोमवार को सीपी लक्ष्मी सिंह का एक और बड़ा एक्शन हुआ है। जिसमें गैंगस्टर और स्क्रैप माफिया रवि काना के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी किया गया है। साथ ही उसकी 50 करोड़ की संपत्ति को सीज किया गया है।

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की कार्रवाई करते हुए डीसीपी साद मियां के नेतृत्व में रवि काना की खुर्जा में बन रही स्क्रैप फैक्ट्री को सीज किया गया है। जानकारी के मुताबिक 40 बीघा जमीन पर स्क्रैप माफिया अपनी फैक्ट्री बना रहा था। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 50 करोड़ बताई जा रही है।

Leave feedback about this

  • Service