फिल्म निर्माता-निर्देशक और भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन निर्देशक संघ के अध्यक्ष अशोक पंडित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी दोस्त और अभिनेत्री नीना गुप्ता की जमकर तारीफ की। नीना की एक्टिंग जर्नी का जिक्र करते हुए अशोक पंडित ने बताया कि वह यंग जेनरेशन के लिए प्रेरणा हैं।
अशोक पंडित सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट करते रहते हैं। इसी कड़ी में इंस्टाग्राम पर उन्होंने अभिनेत्री नीना गुप्ता के साथ सेल्फी पोस्ट की।
अशोक पंडित ने पोस्ट में लिखा, “सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेज में से एक, प्यारी दोस्त और बेहद प्यारी इंसान नीना गुप्ता के साथ एक सेल्फी। आप हम सबके और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा हैं।”
उन्होंने नीना गुप्ता की लंबी और सफल एक्टिंग जर्नी का जिक्र करते हुए कहा कि वह उनके फैन हैं। उन्होंने बताया, “साल 1982 में आई आपकी पहली फिल्म ‘साथ साथ’ में मैं असिस्टेंट डायरेक्टर था, उस फिल्म के निर्देशक रमन कुमार थे। आपकी पहली फिल्म ‘साथ साथ’ से लेकर आज तक, जब हमने आपकी शानदार परफॉर्मेंस के साथ आपकी सफल एक्टिंग जर्नी देखी है, यह आपका फैन बनाता है।”
इस पोस्ट का मुख्य कारण नीना गुप्ता का हालिया अवॉर्ड जीतना है। अमेजन प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ में उनके शानदार एक्टिंग के लिए उन्हें अवॉर्ड मिला है। अशोक पंडित ने इसके लिए दिल से बधाई देते हुए लिखा, “पंचायत में आपकी जबरदस्त परफॉर्मेंस के लिए अवॉर्ड मिलने पर दिल से बधाई। आपको ऐसे और भी कई अवॉर्ड्स मिलें।”
नीना गुप्ता पिछले कुछ सालों में अपनी दमदार एक्टिंग से लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। ‘पंचायत’ में मंजू देवी के किरदार में उन्होंने दर्शकों का दिल जीता है। इसके अलावा ‘बधाई हो’ जैसी फिल्मों और सीरीज में भी उनकी परफॉर्मेंस की खूब सराहना हुई है।


Leave feedback about this