N1Live National सर्वर ठप होने पर अश्विनी वैष्णव का सोशल मीडिया पर पोस्ट, कहा- हम माइक्रोसॉफ्ट के संपर्क में हैं
National

सर्वर ठप होने पर अश्विनी वैष्णव का सोशल मीडिया पर पोस्ट, कहा- हम माइक्रोसॉफ्ट के संपर्क में हैं

Ashwini Vaishnav's post on social media on server outage, said- We are in touch with Microsoft

नई दिल्ली, 20 जुलाई । माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में आई खराबी की वजह से बैंक, विमान यात्रा, सरकारी दफ्तर सहित पूरी संस्थागत प्रणाली एकाएक ठप हो गई। इससे आम लोगों के साथ-साथ खास लोगों को भी बेशुमार दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। एक तरफ जहां हवाई यात्रा थम गई तो वहीं रेलवे की रफ्तार भी रूक गई। उधर, बैंकों की गति पर भी विराम लग गया।

इसी पर अब अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय लगातार माइक्रोसाफ्ट के संपर्क में है, जो बदले में प्रभावित संस्थाओं के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहा है। इसके अलावा, सीईआरटी महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा संस्थाओं के सीआईएसओ के साथ समन्वय स्थापित कर रहा है। सभी प्रभावित संस्थाएं अपने सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही हैं। कई मामलों में, सिस्टम आंशिक रूप से चालू है।”

वहीं, केंद्र सरकार ने इस पर गंभीरता व्यक्त करते हुए इसके पीछे की वजह तलाशने के लिए कई कड़े कदम उठाने के संकेत दे दिए हैं। इसी संबंध में केंद्र सरकार ने आपात बैठक बुलाई। इसमें इस पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।

बता दें कि सर्वर में आई खराबी की वजह से कई देशों में न्यूज चैनल ऑफ एयर हो गए। इससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई दफ्तरों में कामकाज थम गया। हवाई सेवा ठप हो जाने पर कई एयरलाइंस कंपनियों ने बयान जारी कर अपने ग्राहकों से माफी मांगकर खेद प्रकट किया। कई कंपनियों ने अपने बयान में कहा कि हम इसे ठीक करने की कोशिश में लगे हैं, जैसे ही यह ठीक हो जाएगा, तो सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी।

Exit mobile version