N1Live National त्रिपुरा में लगातार बारिश के बीच असम राइफल्स ने शुरू किया राहत एवं बचाव अभियान
National

त्रिपुरा में लगातार बारिश के बीच असम राइफल्स ने शुरू किया राहत एवं बचाव अभियान

Assam Rifles starts relief and rescue operation amid continuous rain in Tripura

अगरतला, 21 अगस्त । पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिससे वहां का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए असम राइफल्स को यहां के कई प्रभावित इलाकों में तैनात किया गया है।

त्रिपुरा में पिछले 72 घंटों से लगातार बारिश हो रही है। ज्यादा बारिश की वजह से राज्य के कई इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं। इसको देखते हुए नागरिक प्रशासन की तरफ से तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।

मंगलवार की रात से यहां के पूर्वी कंचनबाड़ी, कुमार घाट, उनाकोटी जिले और गोमती जिले के कारबुक और अमरपुर इलाकों में बाढ़ राहत अभियान के लिए असम राइफल्स की दो टुकड़ियों की तैनाती की गई है।

प्रदेश की 6 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इन नदियों में हाओरा, कार्की, धलाई, मनु, मुहूरी और गोमती शामिल हैं। राज्य के ऊपरी हिस्सों में पिछले कुछ समय से ज्यादा बारिश दर्ज की जा रही है।

त्रिपुरा में बाढ़ के कारण सैकड़ों घर जलमग्न हो गए हैं। असम राइफल्स ने राहत बचाव अभियान शुरू कर दिया है। बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत कैंपों में भेजा जा रहा है। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार अभी तक 5,607 परिवारों को 183 राहत कैंपों में भेजा गया है।

यहां पर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। तैनात हुई असम राइफल्स की टुकड़ियां नागरिकों को बचाने के लिए नागरिक प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए त्रिपुरा में हालात पर राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार नजर बनाई हुए है। वहीं बाढ़ से प्रभावित इलाकों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा समीक्षा बैठक की जा रही है। लोगों को नदी-नालों से दूर रहने का निर्देश दिया गया है।

Exit mobile version