N1Live National कंबाइंड वैकेंसी की मांग को सहायक अभियंता के अभ्यर्थियों ने की बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा से मुलाकात
National

कंबाइंड वैकेंसी की मांग को सहायक अभियंता के अभ्यर्थियों ने की बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा से मुलाकात

Assistant Engineer candidates met Bihar Deputy Chief Minister Vijay Sinha to demand combined vacancy.

पटना, 14 सितंबर । बिहार में सहायक अभियंता के अभ्यर्थियों ने कंबाइंड वैकेंसी की मांग को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा से मुलाकात की। इन अभ्यर्थियों ने वैकेंसी को लेकर मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग की थी।

अभ्यर्थियों का कहना है कि बिहार में साल 2017 के बाद कोई कंबाइंड वैकेंसी नहीं आई है। इसके साथ ही उन्होंने स्थायी नौकरी देने की भी मांग की। अनामिका नाम की एक अभ्यर्थी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “हम लोग सहायक अभियंता के अभ्यर्थी हैं और हम लोगों को साल 2017 से कंबाइंड वैकेंसी नहीं मिली है। इसके लिए हमको मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से मुलाकात करनी है। हम चाहते हैं कि संविदा की जगह पर स्थायी नौकरी दी जाए। फिलहाल संविदा को कैंसिल कर दिया जाए।

अनामिका ने आगे कहा, “हम कंबाइंड वैकेंसी के लिए डिप्टी सीएम से मिलना चाहते थे। उन्होंने हमें कार्य पूरा हो जाने का भरोसा दिलाया है। 2017 से कोई कंबाइंड वैकेंसी नहीं आई है। जो हाल ही में वैकेंसी आई है वह भी संविदा के हिसाब से है। हम लोग संविदा की वैकेंसी नहीं चाहते हैं।”

एक और अभ्यर्थी ने कहा कि हम लोग ‘इंजीनियर डे’ पर बिहार सरकार से यह अपील कर रहे हैं। हम लोग चार-पांच साल से बेरोजगार हैं। हमारी मांग है कि हमें स्थायी नियुक्ति दी जाएं।

इस दौरान अभ्यर्थी एक सरकारी कार्यक्रम के पास एकजुट थे और मुख्यमंत्री या उप मुख्यमंत्री से मुलाकात का इंतजार कर रहे थे। कार्यक्रम के समापन के बाद उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने इनसे मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

उल्लेखनीय है कि उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने हाल ही में जन कल्याण संवाद के माध्यम से समस्तीपुर में भी लोगों की समस्याएं सुनी थी और उनके निदान के लिए संबंधित अधिकारियों को एक्शन लेने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि वह सबका साथ सबका विकास के नजरिए से ही काम कर रहे हैं।

Exit mobile version