N1Live Uttar Pradesh ‘अटल जी सर्वमान्य नेता, उन्होंने कभी तोड़ने की राजनीति नहीं की’ : अजय राय
Uttar Pradesh

‘अटल जी सर्वमान्य नेता, उन्होंने कभी तोड़ने की राजनीति नहीं की’ : अजय राय

'Atal ji is a universal leader, he never did politics of division': Ajay Rai

वाराणसी, 26 दिसंबर । उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को देश का सर्वमान्य नेता बताते हुए कहा कि उन्होंने देश के बंटवारे और तोड़ने की राजनीति नहीं की, उन्हें जितना हिन्दू मानता था, उतना ही मुस्लिम भी मानता था।

कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने यहां पत्रकारों से बातचीत में पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वह लखनऊ से कई बार सांसद रहे। वह गंगा-जमुनी तहजीब को मानते थे। सभी को प्यार देते थे। उनकी लोकप्रियता पूरे देश में थी, वह सर्वमान्य नेता थे।

शिवसेना नेता संजय राउत ने अटल जी की पंडित जवाहर लाल नेहरू से तुलना की है। इस पर अजय राय ने कहा कि अटल जी बहुत अच्छे इंसान थे। उनकी सर्वमान्यता हर वर्ग के अंदर थी।

भाजपा ने कहा कि कांग्रेस ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का कभी सम्मान नहीं किया। इस पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की दिल की बात अमित शाह की जुबान पर आ गई। उन्होंने संसद में अंबेडकर के संबोधन में “जी” का इस्तेमाल भी नहीं किया। इससे उन लोगों के मन में सम्मान का पता चलता है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा भीमराव आंबेडकर का सम्मान किया, उन्हें संविधान सभा का सदस्य और ड्राफ्टिंग कमेटी का चेयरमैन कांग्रेस और नेहरू जी ने ही बनाया था।

उपराष्ट्रपति के कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव को “जंग लगा चाकू” बताने पर अजय राय ने कहा कि देश के इतने बड़े संवैधानिक पद पर बैठने के बाद ऐसी भाषा का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

दिल्ली विधानसभा चुनाव की जारी दूसरी सूची में दलित वर्ग को साधने की कोशिश पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ शुरू से दलित, अगड़ा पिछड़ा सब था और है। कांग्रेस ने हमेशा सबको सम्मान दिया। “जियो और जीने दो” की नीति पर चली।

अजय राय ने पीएम मोदी को अटल बिहारी वाजपेयी के दिखाए रास्ते पर चलने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “वह अटल जी तो नहीं बन सकते। जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। तब अटल जी ने क्या नसीहत दी थी उसे याद रखें और उसी पर चलें।”

उन्होंने कहा कि संविधान की लड़ाई कांग्रेस ने हमेशा लड़ी और आगे भी लड़ती रहेगी। अभी महात्मा गांधी के कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के 100 साल पूरे हो रहे हैं। इस सिलसिले में कर्नाटक के बेलगाम में एक बैठक होगी। दलितों और बाबासाहेब के सम्मान की लड़ाई कांग्रेस हमेशा लड़ती रहेगी।

Exit mobile version