N1Live Entertainment अटल जी दूसरे नेहरू, राजधर्म का पालन करना कोई उनसे सीखे : संजय राउत
Entertainment

अटल जी दूसरे नेहरू, राजधर्म का पालन करना कोई उनसे सीखे : संजय राउत

Atal ji is another Nehru, one should learn from him to follow Rajdharma: Sanjay Raut

मुंबई, 25 दिसंबर । शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें दूसरा नेहरू बताया।

मीडिया से बात करते हुए सांसद संजय राउत ने कहा कि अटल जी दूसरे नेहरू थे। अटल जी नेहरू के भक्त थे। स्वयं नेहरू ने अटल जी को आशीर्वाद दिया था। राजधर्म का पालन कैसे करना है, यह अटल जी से सीखा जा सकता है। जब तक अटल जी के पास बीजेपी थी, तब तक वह सर्वसमावेशी पार्टी थी। लेकिन अब देखिए क्या हो रहा है। बालासाहेब के लिए अटल जी के मन में सम्मान बहुत था। वहीं अटल जी का शब्द बालासाहेब के लिए अंतिम माना जाता था।

वहीं, बीड मामले को लेकर उन्होंने कहा कि बीड की स्थिति ऐसी है कि वहां एक जिले में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए। लेकिन हमारे पास ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। मुख्यमंत्री को बीड जाना चाहिए क्योंकि वे गृहमंत्री भी हैं। उन्हें अपने लाडले धनु भाई के साथ जाना चाहिए। बीड और परभणी की घटनाओं पर फडणवीस को ध्यान देना चाहिए। बीड का आरोपी आपके मंत्रिमंडल में है और परभणी का आरोपी पुलिस विभाग में है।

उन्होंने कहा कि बीड और परभणी में हुई घटनाएं राज्य की छवि को कलंकित करती हैं और इन अपराधों में शामिल लोग आपकी सरकार में मंत्री हैं। राहुल गांधी का परभणी दौरा सही था क्योंकि उन्होंने इन मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया। मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को इन घटनाओं की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

चुनाव आयोग पर टिप्पणी करते हुए संजय राउत ने कहा कि ईसीआई को खुद साबित करना चाहिए कि वो चोर नहीं हैं। हमें यह साबित करने की जरूरत नहीं है कि आप चोर हैं। यह आपकी जिम्मेदारी है। महाराष्ट्र की जनता बीजेपी के खिलाफ है और उनकी चोरी हर गांव और शहर में उजागर हो चुकी है। जनता की अदालत में बीजेपी का पर्दाफाश हो चुका है।

Exit mobile version