N1Live National आतिशी ने बीजेपी पर लगाया अनशन में बाधा डालने का आरोप
National

आतिशी ने बीजेपी पर लगाया अनशन में बाधा डालने का आरोप

Atishi accused BJP of obstructing the fast

नई दिल्ली, 22 जून । दिल्ली में जल संकट को लेकर मंत्री आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी हुई हैं। आतिशी के अनशन का शनिवार को दूसरा दिन है। आतिशी ने इस दौरान बीजेपी पर अनशन में बाधा डालने और हमला करने का आरोप लगाया है।

आतिश का कहना है कि जितनी भी कोशिश कर ली जाए लेकिन यह अनशन नहीं रुकेगा। उनका कहना है कि जब तक 28 लाख दिल्लीवासियों को पीने का पानी मुहैया नहीं करवाया जाता, तब तक यह अनशन ऐसे ही जारी रहेगा।

आतिशी ने कहा कि मैं दिल्ली के हक की लड़ाई लड़ रही हूं। आज अनशन में बाधा डालने, हमला करने की कोशिश हुई है।

उन्होंने कहा कि इन धमकियों से मैं नहीं डरने वाली, पानी सत्याग्रह तभी रुकेगा जब दिल्लीवासियों को हरियाणा से उनके हक का पानी मिलेगा।

पानी के लिए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठीं जल मंत्री आतिशी का डॉक्टर्स ने शनिवार को हेल्थ चेकअप किया, जिसमें आतिशी के ब्लड प्रेशर, वेट और शुगर लेवल में गिरावट दर्ज की गई।

उन्होंने कहा है कि मुझे चाहे जितने कष्ट सहन करने पड़े, दिल्ली वालों को पानी मिलने तक अनशन जारी रहेगा।

आतिशी के अनिश्चितकालीन अनशन पर आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप पांडे ने कहा कि बीजेपी दिल्ली में जल संकट पैदा कर ओछी राजनीति कर रही है। हरियाणा की बीजेपी सरकार दिल्ली के हक का 100 एमजीडी पानी कम दे रही है, जिसकी वजह से दिल्ली के 28 लाख लोग प्यास से तड़प रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के सांसद, विधायक और नेता क्या कर रहे हैं? वो पानी की पाइपलाइन काट रहे हैं, दिल्ली जल बोर्ड पर तोड़-फोड़ कर रहे हैं। दूसरी तरफ दिल्लीवालों को उनके हक का पानी दिलाने के लिए दिल्ली की जल मंत्री आतिशी अनिश्चितकालीन अनशन पर कल से बैठी हुई हैं।

Exit mobile version