N1Live National आतिशी ने सिख गुरुओं का अपमान किया, स्पीकर को सजा तय करनी चाहिए : प्रवेश वर्मा
National

आतिशी ने सिख गुरुओं का अपमान किया, स्पीकर को सजा तय करनी चाहिए : प्रवेश वर्मा

Atishi insulted Sikh Gurus, Speaker should decide the punishment: Pravesh Verma

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी द्वारा सिख गुरु के खिलाफ ‘असंवेदनशील शब्दों’ का इस्तेमाल करने पर राजनीति गर्मा गई है। दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि आतिशी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “जब विधायक सिख गुरुओं को सम्मान दे रहे थे, तो कल गुरु तेग बहादुर जी के 330वें शहीदी दिवस पर एक खास चर्चा हुई थी। जब सरकार श्रद्धांजलि दे रही थी, तब विपक्ष की नेता आतिशी ने चर्चा में दखल दिया और गुरुओं का अपमान करने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया। आतिशी ने अभी तक अपनी टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगी है। वह आज असेंबली में भी मौजूद नहीं हैं। हम मांग करते हैं कि उन्हें आना चाहिए, और स्पीकर को तय करनी चाहिए कि उन्हें क्या सजा दी जानी चाहिए।”

उन्होंने कहा कि विपक्ष की नेता आतिशी ने इस विषय पर एक शब्द भी नहीं कहा, बल्कि उन्होंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया, उनसे गुरुओं का अपमान भी किया, जिससे हमारी भावनाओं को बहुत ठेस पहुंची है। हमें दुख है कि आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने हमारे गुरुओं का अपमान किया। उनको इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए और उन्हें इसके लिए जल्द से जल्द माफी मांगनी चाहिए।

भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने भी पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “चिंता की बात यह है कि गुरु साहिब और इस सदन की भावनाओं के प्रति उनका रवैया बहुत असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदाराना है। कल, जब पूरा सदन शहादत के मौके पर श्रद्धांजलि दे रहा था, तो वे अपनी राजनीति में इतनी डूबी हुई थीं कि उन्होंने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने में भी संकोच नहीं किया जो गुरुओं के प्रति अनादर के बराबर थे।”

उन्होंने कहा कि सदन में प्रदूषण के मुद्दे पर हम बहस करने के लिए तैयार हैं, लेकिन वह सदन में खुद मौजूद नहीं थीं। आम आदमी पार्टी का काम ही है जनता के मुद्दों को आगे न रखना, जिससे उनकी राजनीति चलती रहे। आतिशी केवल अपनी राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए किसी का भी अपमान करती हैं। आने वाले समय में पूरा भारत इनसे हिसाब लेगा।

Exit mobile version