July 12, 2025
Entertainment

महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर हमला, निरहुआ ने कहा, ‘तारा-सितारा बेरोजगार’

Attack on Hindi speakers in Maharashtra, Nirhua said, ‘Stars and stars are unemployed’

भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने महाराष्ट्र में हिंदी भाषी लोगों पर हो रहे हमलों को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी। छपरा में फिल्म प्रमोशन के दौरान उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से गंदी राजनीति है, क्योंकि महाराष्ट्र में निकाय चुनाव आने वाले हैं।

उन्होंने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, “ये दोनों तारा-सितारा बेरोजगार हैं, इनके पास न कोई सांसद है, न विधायक, न ही राज्यसभा में कोई सीट। इनका राजनीतिक करियर पूरी तरह खत्म हो चुका है।”

निरहुआ ने आरोप लगाया कि ये नेता चुनाव से पहले लोगों की भावनाएं भड़काकर माहौल बिगाड़ रहे हैं और हिंदी भाषियों पर हमले कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “अगर इनकी इस राजनीति को यहीं नहीं रोका गया तो अंजाम खतरनाक हो सकता है। कांग्रेस सरकार के समय भी ऐसा हुआ था, लेकिन अब देश में मोदी जी की सरकार है। अगर अब भी ऐसे हमले होते हैं तो देश का भरोसा उठ जाएगा।”

उन्होंने आम लोगों से अपील की कि इस तरह की राजनीति का विरोध करें। निरहुआ ने सवाल उठाया कि ये लोग सिर्फ गरीबों को ही क्यों निशाना बनाते हैं। कोई रिक्शा चला रहा है, कोई ठेला, तो कोई अपनी रोजी-रोटी कमा रहा है, और आप उन्हीं को इस तरह मार रहे हैं। अगर आपको दम दिखाना है तो बड़े लोगों में दिखाओ। गरीब लोगों को निशाना बनाना सही नहीं है।”

निरहुआ ने कहा, “मैं खुद 2008 से महाराष्ट्र में रह रहा हूं, हिंदी बोलता हूं, तो मुझे भगाकर दिखाओ। 2008 में तो मैं नेता भी नहीं था, फिर भी मैंने यही कहा था और आज भी कह रहा हूं, अगर किसी को आपत्ति है, तो मुझे भगाओ।”

उन्होंने जोर देकर कहा कि देश में अब गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी और प्रधानमंत्री मोदी से लोगों को उम्मीद है कि वे ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई करेंगे।

Leave feedback about this

  • Service