February 22, 2025
National

जिस औरंगजेब ने अपने पिता और भाईयों को कैद किया, वह एक विकृत आदमी : मनीषा कायंदे

Aurangzeb who imprisoned his father and brothers was a perverted man: Manisha Kayande

मराठा शासक संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म ‘छावा’ चर्चा का विषय बनी हुई है। शिवसेना प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने सोमवार को फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मुगल शासक औरंगजेब को लेकर कहा कि जिसने अपने पिता और भाईयों को कैद किया था, वो अपने आप में एक विकृत आदमी लगता है।

औरंगजेब को लेकर उन्होंने कहा, “जिसने अपने पिता और भाईयों को कैद करके रखा, उसके विषय पर क्या कहा जा सकता है। लोगों ने भी इतिहास पढ़ा है, ये लोग तय करेंगे। मन में इस बात को लेकर प्रश्न उत्पन्न होना, अपने आप में एक विकृति लगती है।”

छावा फिल्म में इतिहास को गलत तरीके से पेश करने को लेकर कायंदे ने कहा, “कुछ लोगों ने इस पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद हमारे मंत्री उदय सामंत ने इस विषय पर हस्तक्षेप किया। मेरे हिसाब से जो एक-दो ऑब्जेक्शन थे, उसको दूर कर दिया गया है। अब लोग ये फिल्म देखकर उसकी सराहना कर रहे हैं।”

बता दें कि लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज और उनकी पत्नी महारानी येसूबाई पर आधारित है। छत्रपति शिवाजी के पुत्र संभाजी का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है। वहीं मुगल बादशाह औरंगजेब की भूमिका में अभिनेता अक्षय खन्ना हैं।

भव्य सेट, वीरता की कहानी, शानदार कलाकारों से सजी फिल्म विवादों में भी घिरी। फिल्म के उस सीन को लेकर जबरदस्त विरोध देखने को मिला था, जिसमें संभाजी महाराज के किरदार में विक्की कौशल राज्याभिषेक के बाद महारानी येसूबाई के किरदार रश्मिका मंदाना के साथ नृत्य करते नजर आए।

रश्मिका मंदाना-विक्की कौशल स्टारर ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। रिलीज के पहले से फिल्म की पूरी टीम प्रमोशन में जुटी रही। घृष्णेश्वर मंदिर में महादेव के दर्शन से शुरुआत करने के बाद ‘छावा’ की टीम कोलकाता, पटना, संभाजीनगर और अमृतसर जैसे देश के बड़े-बड़े शहरों में गए।

Leave feedback about this

  • Service