N1Live Uttar Pradesh अवसानेश्वर मंदिर हादसा: मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा देगी योगी सरकार
Uttar Pradesh

अवसानेश्वर मंदिर हादसा: मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा देगी योगी सरकार

Avasaneshwar temple accident: Yogi government will give compensation of five lakh rupees to the families of the deceased

लखनऊ, 28 जुलाई। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सोमवार को हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध अवसानेश्वर महादेव मंदिर में करंट की चपेट में आए दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। जबकि कई घायल हैं।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को पांच- पांच लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है। जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि कई घायल इलाज के बाद घर को रवाना हो गए। तो कुछ का उपचार चल रहा है। मौके पर कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं।

जिलाधिकारी (डीएम) शशांक त्रिपाठी ने बताया कि कुछ बंदर बिजली के तार पर कूद गए थे, जिससे तार टूटकर मंदिर परिसर के टिन शेड पर गिर गया। इसी कारण करंट फैल गया। जिस कारण हादसा हो गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी समुचित इलाज चल रहा है।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद पुलिसकर्मी एंबुलेंस से 29 लोगों को हैदरगढ़ सीएचसी लेकर आए। नौ को त्रिवेदीगंज और छह को कोठी सीएचसी भेजा गया। गंभीर रूप से घायल 5 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अब तक दो की मौत हुई है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। उधर, मुख्यमंत्री योगी ने बाराबंकी हादसे को लेकर दुःख प्रकट किया है।

सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी शोक संवेदना भी व्यक्त है। योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही मृतकों के परिजनों को 5 लाख की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बाराबंकी स्थित श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार एवं राहत कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देश दिया।

Exit mobile version