हमीरपुर, 29 फरवरी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने कहा कि समाज में एड्स के संक्रमण को फैलने से रोकने में जन जागरूकता महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने यह बात आज यहां निकटवर्ती गांव भगेतू में आयोजित एड्स जागरूकता शिविर में लोगों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि नियमित जांच और परामर्श से एड्स और एचआईवी रोगियों को स्वस्थ जीवन जीने में मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा कि अगर नियमित निगरानी की जाए तो संक्रमित माताओं के नवजात शिशुओं को संक्रमण से बचाया जा सकता है।
शिविर का आयोजन गांव के आजाद युवक मंडल और जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय के सहयोग से किया गया। सीएमओ ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के गांव गनोह में आयुष्मान पुनर्वास एवं औषधि परामर्श केंद्र का भी दौरा किया।
Leave feedback about this