N1Live National योग दिवस से पहले बाबा रामदेव का संदेश, ‘निरोगी जीवन के लिए योग जरूरी’
National

योग दिवस से पहले बाबा रामदेव का संदेश, ‘निरोगी जीवन के लिए योग जरूरी’

Baba Ramdev's message before Yoga Day, 'Yoga is important for a healthy life'

नई दिल्ली, 21 जून । शुक्रवार को भारत के साथ ही दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर पीएम मोदी जम्मू कश्मीर से देश और दुनिया को अपना संदेश देंगे। पीएम डल झील के किनारे योग भी करेंगे। इसी बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि निरोगी जीवन के लिए योग जरूरी है।

बाबा रामदेव ने कहा कि योगा फॉर सेल्फ एंड सोसायटी, स्वस्थ और निरोग जीवन के लिए योग जरूरी है। योग से शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास होता है। योग से हमारे पूरे व्यक्तित्व की संपूर्ण अभिव्यक्ति होती है। योग से हमारे भीतर व्यक्तित्व, चरित्र और नेतृत्व की क्षमता पैदा होती है। इससे हम आत्मानुशासन के साथ पूरी दुनिया पर शासन कर सकें, वह सामर्थ्य मिलता है। इसलिए योग के जो आयाम हैं, उनको हम एक साथ लेकर चल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि योग से कैसे हमारे जीवन और जगत का रूपांतरण हो सकता है, इस संकल्प के साथ इस योग दिवस पर हम सब रोज योग करने का संकल्प लें। योग करें, रोज करें, तन मन और जीवन में स्वस्थ रहें, ऐसी मेरी शुभकामनाएं हैं। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय फलक पर यूएनओ में योग दिवस का प्रस्ताव रखा और 177 देशों ने इसका समर्थन किया। ये उन चुनिंदा प्रस्तावों में से एक है, जिसे यूएनओ में सबसे ज्यादा वोट मिले।

बता दें कि दुनिया भर में हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे 11 दिसंबर को स्वीकार कर लिया गया था। इसके बाद 2015 में पहली बार 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था और तब से हर साल इस दिन को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Exit mobile version