N1Live Uttar Pradesh हमें बाबा साहेब अंबेडकर ने सशक्त किया, हम उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे : संजीवन लाल
Uttar Pradesh

हमें बाबा साहेब अंबेडकर ने सशक्त किया, हम उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे : संजीवन लाल

Baba Saheb Ambedkar empowered us, we will not tolerate his insult: Sanjivan Lal

लखनऊ, 25 दिसंबर । बहुजन समाज पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए हालिया बयान के विरोध में मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए।

बहुजन समाज पार्टी लखनऊ के पूर्व कोऑर्डिनेटर संजीवन लाल ने आईएएनएस से बातचीत में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान का कड़ा विरोध किया। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में एक बयान में कहा था कि “आजकल फैशन बन गया है कि लोग बाबा साहेब अंबेडकर का नाम लेते रहते हैं, जबकि अगर इतना भगवान का नाम लिया होता, तो उन्हें स्वर्ग प्राप्त हो जाता है।”

संजीवन लाल ने अमित शाह के इस बयान को गलत और अपमानजनक बताते हुए कहा कि हम भगवान को पिछले पांच हजार सालों से पूजते हुए आ रहे थे। लेकिन, हमारी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया। जबकि बाबा साहेब अंबेडकर के आने के बाद हमारी स्थिति में बदलाव आया। आज अगर हमारी मौजूदा स्थिति में सुधार आया है, तो वो बाबा साहेब के प्रयासों की वजह से ही आया है। वो हमारे लिए सदैव पूजनीय रहे हैं और आगे भी रहेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ही वो व्यक्ति हैं, जिन्होंने हमारे समाज को जागरूक और सशक्त किया है और हमारी दिशा बदली है।

संजीवन लाल ने कहा कि बाबा साहेब के बिना हम आज इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाते। हमारे लिए बाबा साहेब अंबेडकर किसी भी भगवान से कम नहीं हैं। मैं उन्हें अपना भगवान, अपना गुरु और अपना पिता मानते हूं।

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने हमें वो सम्मान दिलवाया है, जो हमारे पूर्वजों को कभी नहीं मिला। लिहाजा हम बाबा साहेब के संबंध में किए गए किसी भी प्रकार के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Exit mobile version