देहरादून/हरिद्वार, 13 फरवरी। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा के बाद पुलिस का एक्शन जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भी सख्त एक्शन दिखाई दे रहा है। सोमवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री धामी ने बनभूलपुरा हिंसा पर सख्त कार्रवाई की बात कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बनभूलपुरा में जिस जगह से अवैध अतिक्रमण हटाया गया है, वहां पर अब पुलिस थाने का निर्माण किया जाएगा। उपद्रवियों और दंगाइयों के लिए हमारी सरकार का स्पष्ट संदेश है कि, देवभूमि की शांति से खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, उपद्रवियों के लिए उत्तराखंड में कोई स्थान नहीं है।
Leave feedback about this