October 30, 2024
Sports

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराया, हसन बने ‘मैन ऑफ द मैच’

गुयाना,  बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिसमें बायें हाथ के तेज गेंदबाज शोरफुल इस्लाम ने चार विकेट झटके। रविवार को खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में बारिश के कारण ये मैच 41-41 ओवर का खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान कैरेबियाई टीम 41 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन बना सकी। इस दौरान टीम का कोई भी खिलाड़ी अच्छी शुरुआत नहीं कर सका, जो हार का प्रमुख कारण बना।

उधर, 150 रन का लक्ष्य बांग्लादेश की टीम ने 31.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। बांग्लादेश के लिए 41 रन की पारी महमदुल्लाह ने खेली, जबकि 37 रन नजमुल हसन ने बनाए। वहीं, 33 रन की पारी कप्तान तमीम इकबाल ने खेली। इसी के साथ बांग्लादेश की टीम सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। इस मैच में 9 ओवर में 2 मेडेन और 3 विकेट चटकाकर मेहिदी हसन ने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया।

वेस्ट इंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने कहा, “टीम ने अच्छा खेला, हमने कोशिश की मैच जूतने की लेकिन अंत में हम जीत को हासिल नहीं कर पाए और इस बाच बारिश ने भी मैच में खलल डाला और मैच में ओवर को घटाया गया। ब्रुक्स ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।”

संक्षिप्त स्कोर :

वेस्टइंडीज : 41 ओवरों में 149/9 (शमरह ब्रुक्स 33, शोरफुल इस्लाम 4/34, मेहिदी हसन मिराज 3/36)।

बांग्लादेश : 31.5 ओवरों में 151/4 (तमीम इकबाल 33, नजमुल हुसैन शान्तो 37, महमुदुल्लाह 41 नॉट आउट)।

Leave feedback about this

  • Service