N1Live National फर्जी दस्तावेज के साथ भारत में रहने वाला बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
National

फर्जी दस्तावेज के साथ भारत में रहने वाला बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

Bangladeshi citizen living in India arrested with fake documents

सूरत, 22 जून । गुजरात की सूरत पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो मूल रूप से बांग्लादेश का नागरिक है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सूरत शहर में हिंदू बन कर रह रहा था।

शख्स ने खुद को हिंदू बताने के लिए कई दस्तावेज भी तैयार किए थे, जिसमें आधार कार्ड से लेकर पैन कार्ड तक शामिल हैं। इन दस्तावेजों को उसने इसलिए तैयार किया ताकि उस पर किसी को शक ना हो कि वो भारतीय नहीं है।

पुलिस के मुताबिक, उसके पास से बरामद हुए सभी दस्तावेज उसके हिंदू होने की पुष्टि करते हैं, लेकिन पूछताछ में सामने आया कि वो हिंदू नहीं, बल्कि मुस्लिम है और मूल रूप से बांग्लादेश का नागरिक है। अब ऐसे में यह सवाल उठना लाजिमी है कि जब वो मूलत: बांग्लादेशी है, तो हिंदुस्तान में क्या कर रहा था? आखिर वो किस मकदस से बांग्लादेश की सरजमीं छोड़ हिंदुस्तान में दाखिल हुआ?

फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, लेकिन मीडिया को अभी पुलिस ने कुछ नहीं बताया है। ताज्जुब की बात है कि उसने अभी तक ऐसी कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी, जिससे इस पूरे मामले को लेकर किसी नतीजे पर पहुंचा जा सके। हालांकि, मामले की जांच जारी है।

पुलिस ने कहा, “हमने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो कि पिछले कई दिनों से गुजरात के सूरत शहर में रह रहा था, वो भी फर्जी दस्तावेजों के साथ। उसके पास से कई ऐसे दस्तावेज बरामद हुए हैं, जो कि उसके हिंदुस्तानी होने की पुष्टि करते हैं, लेकिन वो हिंदुस्तानी नहीं है। अब हम यह पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर वो किस मकसद से भारत आया था?”

Exit mobile version