N1Live National पीएम मोदी के समर्थक हों या विरोधी, हर कोई “मन की बात” सुनता है : मिथिलेश तिवारी
National

पीएम मोदी के समर्थक हों या विरोधी, हर कोई “मन की बात” सुनता है : मिथिलेश तिवारी

Be it PM Modi's supporter or opponent, everyone listens to "Mann Ki Baat": Mithilesh Tiwari.

पटना, 28 जुलाई । बिहार से भाजपा के प्रदेश महासचिव मिथिलेश तिवारी ने पीएम मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम के बारे में कहा कि यह कार्यक्रम अद्भुत और असाधारण है। जब भी पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को “मन की बात” कार्यक्रम लेकर आते हैं, तो पीएम मोदी के समर्थक हों या विरोधी, हर कोई उस कार्यक्रम को सुनता है।

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत ज्ञानवर्धक है, चाहे दुनिया को समझना हो या भारत को देखना हो, इसके लिए यह बहुत बड़ा मंच है। साथ ही, हमारा देश किस तरह आगे बढ़ रहा है, इसकी भी झलक मिलती है। छात्रों, किसानों और महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए देश में चल रहे हर तरह के प्रयास “मन की बात” कार्यक्रम में सुुुुनने को मिलता है।

उन्होंने कहा कि आज (रविवार को) पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि देश में खादी का व्यापार 400 गुना बढ़ गया है। आज महात्मा गांधी की आत्मा स्वर्ग से पीएम मोदी को आशीर्वाद दे रही होगी, जिन्होंने स्वदेशी अपनाने और खादी वस्त्रों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया था।

मिथिलेश तिवारी ने कहा कि कुल मिलाकर मन की बात एक प्रेरणादायक, गौरवशाली और कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम से पूरे देश के लोग लाभान्वित होते हैं और पूरी दुनिया के लोग इसे सुनते हैं।

पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के 112वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देशभर में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के तहत जनभागीदारी पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए।

पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के साथ ही 11 विदेशी भाषाओं में भी प्रसारित किया गया। मन की बात का प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) के 500 से ज्यादा प्रसारण केंद्रों पर किया गया। वहीं, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जगहों पर मन की बात कार्यक्रम को सुना।

Exit mobile version