N1Live National बीड : प्रधानमंत्री आवास योजना तहत घर मिलने से लोगों में खुशी
National

बीड : प्रधानमंत्री आवास योजना तहत घर मिलने से लोगों में खुशी

Beed: People happy after getting houses under Pradhan Mantri Awas Yojana

बीड, 11 नवंबर । भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ देश में गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत न सिर्फ लोगों को उनके सपनों की छत मिल रही है, बल्कि भारत सरकार को इस योजना के तहत गरीबी उन्मूलन में भी काफी मदद मिल रही है। महाराष्ट्र के बीड में इस योजना के लाभार्थी काफी खुश हैं।

बीड के रहने वाले अंकुश रामाराव खोसे ने बताया, “मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिला है और अब मेरा घर पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है। पहले मेरा घर कच्चा था, लेकिन अब प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्‍का घर बन गया है। इस योजना का पूरा लाभ मुझे मिल चुका है। मैंने इस योजना के बारे में अखबारों और टीवी पर भी देखा था। मैंने फॉर्म भरा और फिर उसके बाद मेरा आवेदन मंजूर हो गया। इस प्रकार, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मेरा घर बन गया। यह योजना बहुत अच्छी तरह से चल रही है, और मुझे इसका पूरा लाभ मिला है। यह योजना खास तौर पर गरीबों के लिए बहुत मददगार साबित हो रही है, और मैं प्रधानमंत्री को बधाई देता हूं कि उन्होंने गरीबों के लिए अच्छा कार्य किया है।”

बीड के ही अजय गणपतराव जाधव बताते हैं, “मुझे भी पीएम आवास योजना का लाभ मिला है। इस योजना की वजह से ही मेरा कच्चा घर अब पक्का हो गया है। पीएम मोदी की योजना से गरीब लोगों को बहुत मदद मिली है। मुझे इसके बारे में टीवी और अखबार से जानकारी मिली। पीएम मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। इस योजना के तहत लाभ देने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करता हूं।”

एक अन्य स्थानीय निवासी संदीप सुधांशु बताते हैं, “पहले मेरा कच्चा घर था। अभी पीएम आवास योजना की वजह से मेरा घर भी पक्का हो गया है। यह सब पीएम मोदी की वजह से संभव हो सका है। मुझे जब योजना की जानकारी समाचारों से मिली, तो मैंने भी आवास के लिए फार्म भरा। उसके बाद मुझे इस योजना का लाभ मिल गया।”

Exit mobile version