N1Live National बंगाल को तुष्टिकरण की राजनीति में तंग और तबाह किया जा रहा: दिलीप जायसवाल
National

बंगाल को तुष्टिकरण की राजनीति में तंग और तबाह किया जा रहा: दिलीप जायसवाल

Bengal is being harassed and destroyed by the politics of appeasement: Dilip Jaiswal

आगामी पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज है। इस बीच बिहार सरकार के मंत्री एवं भाजपा नेता दिलीप जायसवाल ने मंगलवार को टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) सरकार पर निशाना साधा।

भाजपा नेता दिलीप जायसवाल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “सीएम ममता बनर्जी को जब अपनी कुर्सी हिलती हुई नजर आती है और उन्हें लग रहा है कि बंगाल में टीएमसी की विदाई तय है तो अब उन्हें सनातन धर्म और मंदिर की याद आ रही है। सभी ने देखा कि जब उन पर भाजपा का दबाव पड़ा तो उन्होंने चंदा देना शुरू किया। सिर्फ राजनीतिक दुकानदारी चल रही है। सिर्फ इसके लिए वो ऐसी बातें करती हैं, लेकिन बंगाल को तुष्टिकरण की राजनीति में तंग और तबाह किया जा रहा है।”

उन्होंने कहा, “बंगाल की जनता ममता बनर्जी के असली चेहरे को पहचानती है। उनका असली चेहरा घुसपैठियों को मतदाता बनाकर उनके वोट से प्रदेश में राज करना है। अब प्रदेश की जनता इन घुसपैठियों को किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं करेगी।”

इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “निश्चित तौर पर बंगाल सरकार कहीं न कहीं पूरे मां भारती के संतानों को डरा रही है। जिस तरह से तुष्टिकरण की राजनीति में बंगाल की संस्कृति और भारतीय सभ्यता पर प्रश्नचिन्ह उठा रहे हैं और वातावरण को दूषित कर रहे हैं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कथन सत्य है। बंगाल का यह स्वभाव नहीं रहा है। बंगाल में भारत की गौरव गाथा में अहम भूमिका निभाने वाले लोग रहे हैं। हर बंगाली का मन राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत रहा, लेकिन वर्तमान सरकार का जो स्वरूप है, उससे हर भारतीय को लज्जित कर रहा है।”

विजय सिन्हा ने अमित शाह के असम पर घुसपैठ की समस्या पर दिए बयान का समर्थन किया और कहा, “निश्चित तौर पर असम के अंदर जो परिवर्तन हुआ और घुसपैठ की समस्या पर रोक लगी, वहां पर भारतीयता का भाव बना। भाजपा सरकार असम में मजबूती प्रदान करेगी।”

Exit mobile version