N1Live Punjab शहीद थे भगत सिंह, आतंकी बताने के लिए माफी मांगे पाकिस्तान सरकार : गुरजीत सिंह औजला
Punjab

शहीद थे भगत सिंह, आतंकी बताने के लिए माफी मांगे पाकिस्तान सरकार : गुरजीत सिंह औजला

Bhagat Singh was a martyr, Pakistan government should apologize for calling him a terrorist: Gurjit Singh Aujla

अमृतसर, 12 नवंबर। शहीद-ए-आजम भगत सिंह को पाकिस्तान में आतंकवादी बताए जाने पर कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया आई है। कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने पाकिस्तान की इस करतूत की निंदा की है।

कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि पाकिस्तान ने निंदनीय कदम उठाया और शहीद-ए-आजम भगत सिंह को आतंकी बताया। यह पाकिस्तान का घटिया मंसूबा है और उनका यह चेहरा सबके सामने आ गया है। इतिहास पर नजर डालें तो पता चलेगा कि देश की आजादी के लिए हम सबने मिलकर लड़ाई लड़ी है।

गुरजीत सिंह औजला ने कहा, “जिस तरह से पाकिस्तान की वर्तमान सरकार ने घटिया कदम उठाया है, मैं उसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। पाकिस्तान के मंसूबे दूसरे देशों के प्रति हमेशा ही साफ रहे हैं, क्योंकि आतंकवाद उनका धंधा रहा है। उन्हें यह तक नहीं मालूम है कि कौन शहीद है और कौन आतंकवादी है। भगत सिंह हमारे शहीद थे, हैं और हमेशा ही रहेंगे।”

कांग्रेस नेता ने पाकिस्तान सरकार से माफी मांगने की मांग की। उन्होंने कहा, “मैं यही कहूंगा कि पाकिस्तान को अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगनी चाहिए और मैं भारत सरकार से गुजारिश करूंगा कि वह इसको लेकर पाकिस्तान पर दबाव भी बनाए।”

बता दें कि पाकिस्तान के लाहौर के एक चौक का नाम स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के नाम पर रखा जाना था। हालांकि, पंजाब सरकार ने इसका विरोध किया और इसके बाद चौक का नाम भगत सिंह के नाम पर रखने का फैसला रद्द कर दिया गया।

पंजाब प्रांत की सरकार ने हाई कोर्ट में दाखिल अपने जवाब में कहा कि भगत सिंह स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी नहीं थे बल्कि आतंकवादी थे।

Exit mobile version