N1Live National रायपुर दक्षिण सीट पर थमा प्रचार, सीएम विष्णु देव साय ने किया जीत का दावा
National

रायपुर दक्षिण सीट पर थमा प्रचार, सीएम विष्णु देव साय ने किया जीत का दावा

Campaign stopped on Raipur South seat, CM Vishnu Dev Sai claimed victory

रायपुर, 12 नवंबर। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर प्रचार का अंतिम दिन रहा। बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से प्रचार युद्ध में खूब जोर आजमाइश हुई।

प्रचार के अंतिम दिन रायपुर में बीजेपी का रोड शो हुआ। इस रोड शो की कमान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संभाली। बीजेपी उम्मीदवार सुनील सोनी के पक्ष में सीएम साय ने दिग्गज नेताओं के साथ चुनाव प्रचार को लीड किया। मतदाताओं तक सीएम साय बीजेपी की बात पहुंचाते नजर आए।

रोड शो के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा ,”हमारे प्रत्याशी सुनील सोनी की आज जन आशीर्वाद यात्रा थी। यह भारतीय जनता पार्टी की जन यात्रा थी।”

उन्होंने कहा कि पूरे शहर में मतदाताओं में उत्साह है। यह आपने भी देखा है। पूरा जंक्शन आज सड़कों पर उतर पड़ा है और रायपुर दक्षिण की जनता जानती है कि सुनील सोनी ही जीतेंगे।

उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण का विकास होगा डबल इंजन की सरकार है। केंद्र में पीएम मोदी और यहां भी भाजपा की सरकार है। दक्षिण में सुनील सोनी जीतेंगे, तभी वहां का विकास होगा।

उन्होंने आगे कहा कि यहां की मतदाता जानती है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से जिताने वाली है। आठवीं बार बृजमोहन अग्रवाल यहां जीत चुके हैं और 9वीं बार सुनील सोनी भारी मतों से जीतने वाले हैं।

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी। सत्ताधारी दल भाजपा और विपक्षी कांग्रेस दोनों के नेताओं ने वोटर्स को लुभाने के लिए प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी।

ऐसे में इस सीट पर सत्ता का ऊंट किस करवट बैठता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version